Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary ने ‘ताऊ हट जा’ गाने पर जमकर किया डांस, बोलीं- ‘टल्ली होकर नाचण दे’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 02 Aug 2019 12:49 PM (IST)

    Sapna Choudhary Tau Hat Ja Song सपना चौधरी कितना बेहतरीन डांस करती हैं ये बात तो सभी जानते हैं। उनका नया वीडियो सामने आया है जिसे आप देखते रह जाएंगे। (Photo-Sapna Insta)

    Sapna Choudhary ने ‘ताऊ हट जा’ गाने पर जमकर किया डांस, बोलीं- ‘टल्ली होकर नाचण दे’

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इतना बेहतरीन डांस करती हैं कि जो भी उन्हें देखता है वो देखता रह जाता है। सपना के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपना के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में सपना फेमस हरियाणवी सॉन्ग ‘हाट जा ताऊ... टल्ली होकर नाचण दे’ पर जमकर डांस कर रही हैं। वीडियो में उनके अलग-अलग जगह के परफॉर्मेंस नजर आ रहे हैं। कहीं वो सूट में जमकर डांस कर रही हैं तो कहीं साड़ी में ठुमके लगा रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए सपना ने एक कैप्शन भी लिखा है। इस कैप्शन से ही समझ आ रहा है कि सपना खुलकर डांस करने पर यकीन करती हैं। डांसर ने लिखा, डांस ऐसे करो जैसे तुम्हें कोई नहीं देख रहा’। देंखें वीडियो।

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Dance like no one’s watching 💃🏻👻 . Never too tired to dance ‘cus it’s my PASSION 🔥

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

    इससे पहले सपना का 'भोले का स्वैग' गाना काफी वायरल हुआ था। इस गाने में सपना का स्वैग नजर आया था। हालांकि इस गाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। उनका कहना था कि भगवान के गाने पर एक्ट्रेस को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे।

    हाल ही में सपना की कुछ नई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अगर एक झलक देखेंगे तो आप सपना को इन तस्वीरों में पहचान ही नहीं पाएंगे। देसी क्वीन नई फोटोज में काफी स्मार्ट लग रही हैं। उन्होंने पीले रंग का कोट पहना हुआ है। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner