Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary संग बच्चे ने किया शानदार डांस, वायरल वीडियो में देखिए जलवा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 09:23 AM (IST)

    Sapna Choudhary का यह वीडियो खास तौर पर आपको आकर्षित करेगा। क्योंकि आपने सपना के कई फैंस देखे होंगे जो उनके साथ डांस करते हैं। लेकिन यह फैन उम्र में छ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sapna Choudhary संग बच्चे ने किया शानदार डांस, वायरल वीडियो में देखिए जलवा

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणा की शान कहलाई जाने वाली Sapna Choudhary सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं। उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लगातार उनके फैंस बढ़ते जा रहे हैं। सपना का अब एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे डांस कर रही हैं। लेकिन इस वीडियो की खासियत यह है कि, सपना के साथ उनके एक छोटे फैन को भी डांस करते हुए देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सपना का यह वीडियो खास तौर पर आपको आकर्षित करेगा। क्योंकि आपने सपना के कई फैंस देखे होंगे जो उनके साथ डांस करते हैं। लेकिन यह फैन उम्र में छोटा है और सपना के साथ जबरदस्त डांस कर रहा है। यह वीडियो पूराना जरुर है लेकिन अभी भी वायरल हो रहा है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Fitting suit salwar ki😚😚😚😚😚 . . #dostikesideeffect ❤❤❤❤🔥😍 .#sapnachoudhary #sapnachaoudhary #haryanvi #sapnaharayana #sapnaharayana #sapnadancer #sapnasong #sapnachoudharyvideosong #sapna #sapnachaudharyharyanvi #sapnachaudhary#sapnadance #sapna_choudhary #sapnaharyanvi #song #sapnadancer #dance #haryana #videosong #haryanvi #haryanvi⚡️ #haryanviswag #haryanavi #jaatland #jaatni #jaatitude #jaat

    A post shared by म्हारा हरियाणा ✳️ (@justharyanvithings) on

    इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार सपना का यह छोटा फैन सपना के साथ डांस कर रहा है। और सपना भी इस फैन को देखकर चौंक गई हैं। आपको बता दें कि, सपना चौधरी की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स इस साल फरवरी में आई थी। अक्सर सपना के वीडियो सोशल मीडिया पर जब भी आते हैं तो वायरल होने लगते हैं। एक और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Last Night Stage Performance In Lucknow 😍😍 #sapnaharyanvi😘😘 #sapnachoudhary😘 #sapna_choudhary #sapnachoudharyvideo #sapnachoudharydance #sapna #sapnachaudhary #sapnachoudharyvideosong #sapnachoudharysong #sapnadance #sapna_chaudhary #sapnachoudhary #sapnaharyanvi #haryanakijaan #haryanvi #haryanvidancer💃 #haryana #lucknow #lucknowcity #show #fridayamood #fridayfeelings❤️ #fridayfeeling😎 #friday #fridayfeeling #fridayvibes #fridaynight

    A post shared by Sapna Choudhary (@sapnachoudhary_haryanvi) on

    इस फिल्म में सपना एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आई थीं। 

    हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह उनके फैंस से जुड़ी रहती हैंl सपना चौधरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कई जगहों पर खूब कार्यक्रम करती हैंl Big Boss के सीजन 11 में भाग लेने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ हैl 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप