Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Choudhary ने एक गाने की वजह से खा लिया था जहर? डांसर ने बताया क्यों की थी सुसाइड की कोशिश

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:06 PM (IST)

    डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया। दरअसल गुड़गांव में एक परफॉर्मेंस के बाद विवाद हो गया था। इस मामले के बाद सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। उन्होंने इस बारे में हाल ही में खुलकर बात की और इसके पीछे की वजह बताई।

    Hero Image
    सपना चौधरी ने क्यों की थी सुसाइड की कोशिश

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सपना चौधरी एक ऐसा नाम जिसके साथ कोई ना कोई कॉन्ट्रोर्सी जुड़ी रही। उनकी जिंदगी पर अब बॉलीवुड में फिल्म बनने जा रही है जिसमें उनकी जिंदगी में आई सफलताओं के साथ संघर्षों को भी दिखाया जाएगा। हाल ही में सपना ने उस वाकये का जिक्र किया जब उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों की थी सपना ने सुसाइड की कोशिश

    एक निजी मीडिया हाउस से बातचीत में बताया कि सपना से मैडम सपना बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, 'सपना से मैडम सपना तक बनने तक कई चीजें झेलनी पड़ी। प्यार भी मिला, गंदी बातें भी मिली, लोगों ने तारीफ भी की तो भला बुरा भी कहा। इसीलिए मेरी जर्नी काफी इमोशनल रही है'।

    यह भी पढ़ें- Madam Sapna Teaser: मजबूरी ने बनाया डांसर, पर्दे पर दिखेगा सपना चौधरी के 16 साल का संघर्ष

    सुसाइड वाली बात पर उन्होंने कहा, '2016 के आसपास की बात है, लोगों ने मान लिया था कि ये डांसर है तो इसका कैरेक्टर खराब ही होगा। लोगों ने मुझ पर बुरे कमेंट किए और मैं इतनी नेगेटिविटी नहीं झेल पा रही थी तो मैंने सुसाइड करने की कोशिश की। कई दिनों तक में बेहोश पड़ हुई थी, जब होश में आई तो पता चला कि भले ही मुझसे कई लोग नफरत करते हों लेकिन कई हैं जो मुझसे प्यार भी करते हैं क्योंकि एक लड़का जब तक मैं ठीक नहीं हुई हॉस्पिटल के बाहर खड़ा था। मैंने महसूस किया कि इतनी बुरी सिचुएशन भी नहीं है कि मैं सुसाइड की सोचूं। यहां से मुझे जीने की प्रेरणा मिली'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    क्या था पूरा मामला

    दरअसल गुड़गांव में एक परफॉर्मेंस के बाद खबरें थीं कि सपना के एक गाने को लेकर विवाद हो गया था। उन पर आरोप लगा था कि उनका गाना जातिवाद को बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। बदनामी के डर से सपना ने जहर खा लिया था और उनका सुसाइड नोट भी वायरल हुआ था।

    सपना ने आगे कहा, 'मैं जात-पात में नहीं मानती थी, आर्टिस्ट इन चीजों पर ध्यान नहीं देते। मुझे बहुत प्यार मिला लेकिन एक छोटी-सी गलती को लेकर पब्लिक मेरे खिलाफ खड़ी हो गई। उस वक्त मुझे इन बातों का बहुत फर्क पड़ता था लेकिन अब उतना नहीं पड़ता'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

    सपना चौधरी की बायोपिक महेश भट्ट बना रहे हैं जिसका नाम मैडम सपना है। फिल्म के 2025 में रिलीज होने की संभावना है। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में सपना के जिंदगी में आए संघर्षों और सफलता की कहानी को दिखाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सपना चौधरी पर बनेगी बायोपिक, Ranbir Kapoor के ससुर ने उठाई जिम्मेदारी?