Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sapna Chaudhary ने सोशल मीडिया पर शेयर की Positive बात, लिखा,'Positive Mind, Positive Vibes, Positive Life'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 08:40 PM (IST)

    Sapna Chaudhary हरियाणा की एक लोक कलाकार है और अपने डांस और गायिकी के लिए प्रसिद्ध हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sapna Chaudhary ने सोशल मीडिया पर शेयर की Positive बात, लिखा,'Positive Mind, Positive Vibes, Positive Life'

    नई दिल्ली, जेएनएनl हरियाणा की लोक कलाकार सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैंl उन्होंने एक फोटो शेयर कर ‘पॉजिटिव माइंड, पॉजिटिव वाइव और पॉजिटिव लाइफ’ ट्वीट किया हैंl अब सभी इस बात के कयास लगा रहे है कि सपना ने ऐसा क्यों लिखा है? गौरतलब है कि दिल्ली में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यता अभियान में रविवार को लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी ने पहली सदस्यता ग्रहण कीl इस बात की ख़ुशी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपने फैन्स के साथ व्यक्त की हैंl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपना चौधरी को हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान ही फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के साथ देखा गया थाl तभी सभी इस बात के कयास लगाने लगे थे कि सपना चौधरी कही राजनीति में आने का मन तो नहीं बना रहीl सपना चौधरी ने अब राजनीति में आकर अपने एक नए करियर को शुरुआत की हैंl सपना चौधरी हरियाणा की एक लोकप्रिय गायिका और डांसर हैl सपना का डांस देखने दूर-दूर से लोग आते हैl इतना ही नहीं उत्तर भारत के कई शहरों में सपना चौधरी की लोकप्रियता अभूतपूर्व हैl

    सपना चौधरी अपने डांसिंग और गायिकी से बहुत नाम कमा चुकी हैंl वह सलमान खान के द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैंl