Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस गाने की पीरियड्स में शूटिंग कर दर्द से कराह रही थीं Sanjeeda Sheikh, उसका रिहर्सल वीडियो आया सामने

    संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार ओटीटी की पॉपुलर सीरीज में से एक है। इस शो में तवायफों की जिंदगी और उनकी कहानी को दिखाया गया है। मनीषा कोइराला अदिति राव हैदरी ऋचा चड्ढा जैसी एक्ट्रेस ने शो में अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही लूटी। वहीं वहीदा के रोल में नजर आने वालीं संजीदा शेख को नजरिया की मारी के लिए तारीफें मिली थीं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 04 Jun 2024 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से संजीदा शेख

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में 'वहीदा' बनकर संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) ने लोगों का जबरदस्त मनोरंजन किया। एक तवायफ के रोल में उन्होंने जिस तरह की एक्टिंग की, उसे लोगों ने काफी पसंद किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नजरिया की मारी' पर संजीदा ने किया था डांस

    'हीरामंडी' वेब सीरीज में संजीदा शेख ने 'नजरिया की मारी' गाने पर अपनी अदाएं दिखाई थीं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने पीरियड्स में इस गाने की शूटिंग की थी। अब संजीदा ने वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाने की रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। 

    संजीदा ने शेयर किया ये वीडियो

    शेयर किए गए वीडियो में संजीदा खूबसूरती के साथ रिहर्सल करती देखी जा सकती हैं। शोख अदाएं, नजाकत और बारीक एक्सप्रेशन से संजीदा अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। जमीन पर बैठीं एक्ट्रेस कभी नजरें झुकाकर, तो कभी शर्माते हुए पलट कर प्यारी अदाओं से भरा डांस करती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanjeeda Shaikh (@iamsanjeeda)

    फैंस ने की तारीफ

    जैसे ही संजीदा ने इस वीडियो को शेयर किया, एक्ट्रेस के लिए फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, 'संजीदा आपने कमाल कर दिया....आपको ढेर सारी सक्सेस मिले।' एक ने कमेंट किया, 'पूरी सीरीज में सबसे अच्छे गाने में से एक।'

    इसके पहले संजीदा ने 'नजरिया की मारी' से ही कुछ BTS फोटोज शेयर की थीं। ग्रीन अनारकली सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहने संजीदा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। फैंस जितना उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चित हैं। 

    'हीरामंडी' की स्टार कास्ट

    'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की स्टार कास्ट में संजीदा शेख के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शरमिन सहगल और ऋचा चड्ढा का नाम भी शामिल है। नवाबों के रोल में अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान और ताह शाह को देखा गया था। 

    यह भी पढ़ें: Heeramandi 2: फिर जमेगी महफिल, आ रहा 'हीरामंडी' का दूसरा सीजन, संजय लीला भंसाली ने बता दी पूरी कहानी