Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi के दूसरे सीजन में नहीं दिखाई देंगी अदिति राव हैदरी? फैंस को खल रही बिब्बोजान की कमी

    संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के सेकेंड पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। हीरामंडी 2 में अब सभी तवायफें लाहौर से बंबई आ जाएंगी। उनमें से कई मुंबई और कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनती नजर आएंगी। लेकिन इस नई जर्नी में बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी कहीं नजर नहीं आईं और फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 04 Jun 2024 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    Heeramandi Season 2 bibbojaan aka Aditi Rao Hydari missing from cast

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार'(Heeramandi: The Diamond Bazaar) ने ऑनलाइन जबरदस्त धूम मचा दी है। शो के साथ इसकी स्टार कास्ट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई। भंसाली की फिल्मों का मुख्य प्रदर्शन बड़े-बड़े सेट, राजा महाराजा जैसे कपड़े और दमदार अभिनय शुरू से रहा है। वैसे तो फैंस को इस सीरीज के कई किरदार पसंद आए लेकिन बिब्बोजान बनी अदिति राव हैदरी से उन्हें खास लगाव हो गया। उनकी 'गजगामिनी वॉक' ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली ने की सीजन 2 की घोषणा

    सीरीज के एक किरदार जिसने लोगों को खास नाराज किया वो था आलमजेब के रूप में नजर आईं शर्मिन सहगल। 3 जून को संजय लीला भंसाली ने अनाउंसमेंट की कि हीरामंडी का सेकंड सीजन भी आने वाला है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक तबका भंसाली से रिक्वेस्ट करने लगा कि वो सीजन 2 में अपनी भांजी शर्मिन को फिर से कास्ट ना करें।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi 2: फिर जमेगी महफिल, आ रहा 'हीरामंडी' का दूसरा सीजन, संजय लीला भंसाली ने बता दी पूरी कहानी

    फैंस को हुई निराशा

    हीरामंडी 2 में अब सभी तवायफें लाहौर से मुंबई आ जाएंगी। उनमें से कई मुंबई और कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनती नजर आएंगी। 100 कथक डांसर के साथ सीजन 2 का एक प्रोमो शेयर किया गया जिसमें मल्लिकाजान के तौर पर मनीषा कोइराला, फरीदन के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा, वहीदा के तौर पर संजीदा शेख और उस्ताद बने इंद्रेश मलिक नजर आए लेकिन सीरीज में बिब्बोजान मिसिंग थीं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फैंस को इस सीजन में बिब्बोजान नहीं दिखाई देंगी।

    ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कमेंट सेक्शन में फैंस ने मेकर्स से रिक्वेस्ट की दूसरे सीजन में अदिति को वापस लाया जाए और शर्मिन को रिप्लेस किया जाए। एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या हम शर्मिन के किरदार को बिब्बोजान से बदल सकते हैं ताकि आदिति की वापसी हो सके?

    यह भी पढ़ें: हीरामंडी 2 के एलान के बाद Sharmin Segal को लेकर भंसाली से लोगों ने की खास गुजारिश, जानकर होगी हैरानी