Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Leela Bhansali and Aishwarya Rai Bond: भंसाली और ऐश्वर्या राय के बीच है खास रिश्ता, पढ़ें पूरी खबर

    Sanjay Leela Bhansali and Aishwarya Rai Bond संजय लीला भंसाली का मानना है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक सुपरस्टार है और वह इसलिए उन्हें काफी पसंद भी करते हैंl दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    Sanjay Leela Bhansali and Aishwarya Rai Bond: संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय अच्छे दोस्त हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sanjay Leela Bhansali and Aishwarya Rai Friendship: ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली का रिश्ता बॉलीवुड में काफी गहरा हैl संजय लीला भंसाली को काफी अच्छा निर्देशक माना जाता हैl उनकी फिल्में काफी बड़े बजट की होती हैंl इसके अलावा वह अपने कलाकारों के साथ भी काफी अच्छे संबंध बनाकर रखते हैंl हाल ही में उनकी फिल्म देवदास की रिलीज को 20 वर्ष पूरे हुए हैंl वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक खास रिश्ता रखते हैंl उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ हम दिल दे चुके सनम, गुजारिश और देवदास में काम किया थाl दोनों एक-दूसरे के साथ काफी सहज हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली में अच्छी दोस्ती है

    संजय लीला भंसाली ने एक बार ऐश्वर्या राय के बारे में बताते हुए कहा, 'फिल्म सांवरिया फ्लॉप होने के बाद मैं ऐश्वर्या राय के पास गुजारिश की स्क्रिप्ट लेकर गया था, तब ऐश्वर्या राय ने पहले हां कहा था और उसके बाद कहानी सुनी थीl' ऐश्वर्या राय ने संजय लीला भंसाली ने आगे कहा, 'उन्हें मुझपर पूरा विश्वास थाl उनमें काफी ज्यादा समझदारी हैl जैसा कि मैं गुजारिश में सोफिया की भूमिका में चाहता था और उस भूमिका को ऐश्वर्या ही कर सकती थीl'

    संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय की आंखों के भी कायल है

    संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय की आंखों के भी कायल हैl वे कहते है, 'उनकी आंखों में कुछ हैl उनकी खूबसूरती के अलावा जो कि सामान्य बात नहीं हैl वह काफी पावरफुल हैl वह बोलती नहीं हो लेकिन उनमें बहुत ज्यादा इमोशन होते हैंl' संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय से रिश्ते पर कहा, 'हमारा रिश्ता काफी गहरा हैl मेरे असिस्टेंट हमारी अंडरस्टैंडिंग देखकर काफी दंग रहते हैंl मेरे कोई भी सीन समझाने के पहले वह समझ चुकी होती हैl' संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या को लेकर एक ताजमहल की पृष्ठभूमि पर फिल्म बनाना चाहते हैंl'

    संजय लीला भंसाली का मानना है कि ऐश्वर्या राय कोई भी काम पूरे मन से करती हैं

    संजय लीला भंसाली का मानना है कि ऐश्वर्या राय कोई भी काम पूरे मन से करती हैंl उन्होंने कहा कि डोला रे डोला गाने के समय उन्हें काफी दर्द हो रहा थाl वहीं 35 डिग्री के तापमान में वह हम दिल दे चुके सनम के गाने पर डांस कर रही थीl इसे देखकर वह दंग रह गए थेl

    ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन की पत्नी है

    ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन की पत्नी है और उन्हें एक बेटी भी हैl संजय लीला भंसाली ने यह सभी बातें फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहीं हैl