Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt: विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग में घायल होने की खबरों के बाद संजय ने किया ट्वीट, बताई पूरी सच्चाई

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 11:08 AM (IST)

    संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा फ्लॉप साबित हुई थी।

    Hero Image
    Photo Credit : Sanjay Dutt Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjay Dutt Injured: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लेकर हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई थी कि वह घायल हो गए। दरअसल, संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म ‘केडीः द डेविल' (KD - The Devil) की शूटिंग बेंगलुरु के आस-पास के इलाकों में कर रहे हैं। ऐसे में खबर आई थी कि संजय इस फिल्म में एक एक बम विस्फोट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए और उनकी कोहनी, हाथ व चेहरे पर चोट आ गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद संजय दत्त के फैंस काफी चिंता में आ गए थे। वहीं, अब खुद एक्टर ने ट्वीट इस बात की पूरी सच्चाई बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय ने ट्वीट कर खुद के साथ हुए हादसे की बताई सच्चाई

    संजय दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर चोट लगने वाली बातों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘खबरें आ रही है कि मैं चोटिल हो गया हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये खबरें पूरी तरह गलत हैं। ईश्वर की कृपा से मैं पूरी तरह से ठीक हूं और फिल्म 'केडीः द डेविल' की शूटिंग कर रहा हूं। मेरे सीन्स को शूट करते वक्त मेरी टीम अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। हमसे संपर्क करने और हमारी चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।' संजय दत्त की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस खुश हो गए हैं।

    केडीः द डेविल में खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

    संजय दत्त 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद एक बार फिर खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। संजय दत्त एक्शन हीरो ध्रुव सरजा के खिलाफ कन्नड़ फिल्म 'केडीः द डेविल' में एक खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। यह एक पैन इंडिया फिल्म है इसलिए ये कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। बता दें कि हाल ही में ध्रुव सरजा की फिल्म ‘मार्टिन' का टीजर रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया गया था। वहीं, संजय जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में रवीना टंडन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेगें।