Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की Birthday Wish का Sanjay Dutt ने दिया ऐसा जवाब, जानिए क्या कहा...

    Sanjay Dutt replies Salman Khan Birthday wish संजय के लिए 60वां जन्म दिन ख़ास रहा था। उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म प्रस्थानम का टीज़र लांच किया था।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 06:51 PM (IST)
    Salman Khan की Birthday Wish का Sanjay Dutt ने दिया ऐसा जवाब, जानिए क्या कहा...

    नई दिल्ली, जेएनएन। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने 29 जुलाई को अपना 60वां जन्म दिन मनाया। ज़िंदगी के इस अहम पड़ाव पर पहुंचने के लिए तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने संजय को बधाई दी। सलमान ख़ान (Salman Khan) ने भी संजय को बर्थडे विश (Salman Khan Wishes Sanjay Dutt) करते हुए उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमेें दोनों सुपर स्टार हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर और बर्थडे विश का संजय दत्त ने जवाब देिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय ने ट्वीट किया- ''शुक्रिया सलमान। अच्छी तस्वीर है। कितनी पुरानी यादें ताज़ा हो गयीं।'' बता दें कि संजय और सलमान के बीच काफ़ी अच्छे संबंध हैं। दोनों ने साजन और चल मेरे भाई जैसी फ़िल्मों में साथ काम भी किया है। यह तस्वीर उसी दौर की है।

    संजय के लिए 60वां जन्म दिन ख़ास रहा था। उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म प्रस्थानम (Prasthanam) का टीज़र लांच किया था। प्रस्थानम इसी नाम से आयी साउथ फ़िल्म का ऑफ़िशियल रीमेक है, जिसे देवा कट्टा ने डायरेक्ट किया है। साउथ वर्ज़न भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था। फ़िल्म में जैकी श्रॉफ अली फ़ज़ल, अमायरा दस्तूर मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।

    प्रस्थानम पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें संजय दत्त सियासत के बाहुबली वाले अंदाज़ में दिखेंगे। वहीं साउथ फ़िल्म केजीएफ 2 में उनके किरदार अधीरा (Adheera) का लुक रिवील किया गया था। इसके अलावा संजय दत्त इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म पानीपत की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें वो अफ़गान शासक अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभा रहे हैं। यशराज बैनर की शमशेरा में भी संजय रणबीर कपूर के अपोज़िट नज़र आने वाले हैं।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप