Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt New look : कैंसर से ठीक होने के बाद एक बार फिर सजंय दत्त ने बदला लुक, पहले से ज्यादा कूल लग रहे हैं ‘संजू बाबा’

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 09:26 AM (IST)

    संजय दत्त की लाइफ एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। वहीं संजय भी अब पहले से फिट नजर आ रहे हैं। इसी बीच संजय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में संजय दत्त नया लुक लेते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Sanjay Dutt Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं। संजय दत्त हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने करियर में रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन और विलन तक के रोल को निभाए हैं। पिछला कुछ वक्त संजय और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। संयज के कैंसर की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया था। लेकिन इस मु​​श्किल की घड़ी में उनका पूरा पूरिवार उनके साथ खड़ा रहा। वहीं अब उनकी लाइफ एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। वहीं संजय भी अब पहले से फिट नजर आ रहे हैं। इसी बीच संजय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में संजय दत्त को खुद को नया लुक देते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

    संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तसवीर शेयर की है। इस तस्वीर में संजय दत्त नया हेयरस्टाइल लेते नजर आ रहे हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि बाबा चेयर पर चश्मा लगाकर बैठे हैं। वहीं एक शख्स उनके बालों पर स्प्रे करता नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए संजय ने कैप्शन में लिखा, 'काम पर प्रतिभाशाली। हमेशा मेरे साथ रहने और नए रूप के लिए @shariqahemad84 धन्यवाद!' एक्टर के इस नए लुक को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। अबतक उनकी इस तस्वीर को चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनके इस नए लुक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

    आपको बता दें कि संजय दत्त ने अपने कैंसर की बात का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर 11 अगस्त, 2020 को एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि ज़्यादा चिंता ना करें। आपके प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटूंगा।'

    comedy show banner
    comedy show banner