Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt ने सुपरस्टार होकर भी पिता के सामने सेट पर नहीं की कभी ये गुस्ताखी, Gen-Z पर उठाया बड़ा सवाल?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:37 AM (IST)

    संजय दत्त को ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में अपने कदम जमा लिए थे। 65 साल की उम्र में वह लगातार एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं। संजय दत्त ने हाल ही में बताया कि जब वह अपने पिता के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस की शूटिंग कर रहे थे तो कौन सी गलती बिल्कुल नहीं करते थे जो आज के बच्चों में नही है।

    Hero Image
    संजय दत्त पिता सुनील दत्त के साथ/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। किसी के वह बाबा है, तो किसी के लिए खलनायक। संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा का समय तय किया है। मेन स्ट्रीम सिनेमा के हीरो बनने से लेकर पर्दे पर खलनायक बनने तक अभिनेता ने जो भी किरदार निभाया, उसमें फैंस ने उन्हें पसंद किया। बॉलीवुड के लिए तो बाबा पहली पसंद थे ही, लेकिन अब वह साउथ के भी फेवरेट विलेन बन चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के एक्टिंग करियर के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन निजी जिंदगी में भी अभिनेता बहुत ही बेहतरीन पिता हैं। उनके तीन बच्चे हैं पहली पत्नी से त्रिशाला और मान्यता से शाहरान दत्त और इकरा दत्त। 'द भूतनी' एक्टर ने हाल ही में मुन्ना भाई एमबीबीएस की शूटिंग के दौरान का पिता सुनील दत्त से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने उनके सामने कौन सी गुस्ताखी कभी भी नहीं की।

    संजय दत्त ने कहा-आज कल की पीढ़ी को क्या हुआ?

    आज भले ही पिता और पुत्र के बीच दोस्ती की बातें की जाती हों, लेकिन अगर बात करें अभिनेता संजय दत्त की, तो वह अपने पिता के साथ दोस्तों जैसा बर्ताव नहीं कर पाते थे। मनोरंजन संवाददाता की एक खबर के मुताबिक, अपने पिता व अभिनेता सुनील दत्त के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म कर चुके संजय बताते हैं,

    यह भी पढ़ें- फैन ने Sanjay Dutt के नाम कर दी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, एक्टर ने बताया- संपत्ति के साथ क्या किया?

    ‘मैं तो अपने डैड के सामने कुर्सी पर बैठ भी नहीं सकता था। उनकी इतनी इज्जत थी। पता नहीं आजकल की पीढ़ी को क्या हो गया है। अगर कभी अच्छा काम कर लिया, तो भी वह बस इतना कहते थे कि हां, ठीक है। हालांकि, मैं महसूस कर सकता था कि उन्हें मुझ पर गर्व था। वास्तव, मुन्ना भाई एमबीबीएस के दौरान वह महसूस करवाया था।

    Photo Credit- Instagram

    डैड खुलकर मेरी प्रशंसा भी नहीं करते थे। अगर उन्हें कभी मेरा काम अच्छा लगता था, तो भी वह बस इतना कहते थे कि हां, ठीक है अच्छा काम किया है। हालांकि मैं महसूस कर सकता था कि उन्हें मुझ पर गर्व था। वह बस महसूस करवाते थे।

    खुद कैसे पिता हैं संजय दत्त ?

    संजय दत्त ने इस बातचीत में ये भी बताया कि वह खुद कैसे पिता है। उन्होंने कहा, "मैं शांत हूं, लेकिन जब मैं सख्त होता हूं, तो बहुत ज्यादा हो जाता हूं"। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के खलनायक के तीनों ही बच्चें ग्लैमर दुनिया की चकाचौंध से खुद को कोसों दूर रखते हैं। त्रिशाला जहां अपनी नानी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं, तो वहीं मान्यता दत्त के बच्चे उनके साथ ही रहते हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास 2025 और 2026 में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। उनकी बड़ी फिल्मों में अखंड 2, धुरंधर, द राजा साब, शेरा की कॉम पंजाबी, केडी-द डेविल और बाप शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें- शाह रुख खान ने क्यों सबके सामने Priyanka Chopra से कहा संजय दत्त से माफी मांगो?