Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश भट्ट के सामने 'सड़क 2' में काम करने को लेकर संजय दत्त ने रखी थी ऐसी शर्त

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2020 04:57 PM (IST)

    संजय दत्त और महेश भट्ट साल 1986 में प्रदर्शित फिल्म नाम में एक साथ आए थे।

    महेश भट्ट के सामने 'सड़क 2' में काम करने को लेकर संजय दत्त ने रखी थी ऐसी शर्त

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर संयज दत्त की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो उनमें से एक ​'सड़क' फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस पूजा भट्ट लीड रोल में थीं। सालों बात अब इस फिल्म का रीमेक 'सड़क-2' बनने जा रहे है। इस फिल्म में एक बार फिर संजय दत्त दमदार अभिनय करते नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से इस फिल्म को लेकर काफी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि संजय दत्त ने फिल्म करने के लिए 'सड़क 2' के डायरेक्टर महेश भट्ट के सामने एक शर्त रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Sadak2 on 10th July 2020 A @maheshfilm Film @poojab1972 @duttsanjay @aliaabhatt @adityaroykapur @visheshfilms @gulshangrover @foxstarindia #Sadak2 #shooting #sadak2diaries

    A post shared by Sadak 2 (@sadak2official) on

    इनदिनों संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म और संजय को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसाल संजय ने हाल ही में बताया, 'जब भट्ट साहब फिल्म को लिखने के लिए तैयार हुए तो मैंने उनसे कहा कि यदि वह फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे तो मैं इस प्रॉजेक्ट से अलग हो जाऊंगा। महेश हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं और वह आज तक बदले नहीं हैं। उन्होंने आज के समय के हिसाब से स्टोरी तैयार की है और कई घंटे इसमें लगाए हैं। जिस तरह की कोशिश उन्होंने यंग टीम को लीड करने में दिखाई है, वह अदभुत है।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #flashback #sadak . . #Sadak2 on 25th March 2020 A @maheshfilm Film @poojab1972 @duttsanjay @aliaabhatt @adityaroykapur @visheshfilms @gulshangrover @urvi_87 @wah_wah_samidh @kk_live_now @keshavtyohar

    A post shared by Sadak 2 (@sadak2official) on

    इसके साथ ही संजय ने आगे कहा, 'जब वह पीछे पलटकर देखते हैं, उन्हें लगता है कि 'सड़क' जैसी कहानी को आगे ले जाना जायज है।' आपको बता दें कि लंबे समय बाद 'सड़क 2' के जरिए महेश भट्ट निर्देशन के फील्ड में वापसी कर रहे हैं। संजय दत्त और महेश भट्ट साल 1986 में प्रदर्शित फिल्म 'नाम' में एक साथ आए थे। 

    इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner