Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nargis Dutt की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी नातिन, दिखतीं हैं दिग्गज अभिनेत्री की टू कॉपी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 03:53 PM (IST)

    संजय दत्त की भांजी सांची बिलकुल अपनी नानी नरगिस दत्त की टू कॉपी दिखती हैं। सांची बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों से बिलकुल अलग हैं और वह बहुत ही खूबसूरत हैं। सांची अपने जमाने के मशहूर अभिनेता कुमार गौरव और नम्रता दत्त की बेटी हैं।

    Hero Image
    kumar gaurav daughter saachi kumar is all grown up look like veteran actress nargis dutt. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kumar Gaurav Daughter Sachi Resemble her Grand Mother Nargis Dutt: कुमार गौरव ने अपनी पहली ही फिल्म 'लव स्टोरी' से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था। उन्हें अपने जमाने का चॉकलेटी बॉय कहा जाता था। आज भी इस फिल्म को जब-जब याद किया जाता है तो लोगों के दिलों में सारी यादें ताजा हो जाती हैं। हालांकि कुछ हिट फिल्में देने के बाद कुमार गौरव ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। कुमार गौरव की तरह ही उनकी लाड़ली बेटी सांची भी बहुत ही खूबसूरत हैं। साची की हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नहीं थक रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने कुमार गौरव की बेटी को बताया नरगिस दत्त की कॉपी

    सांची की पिता कुमार गौरव और बहन सिया के साथ एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को मनोज तुली नामक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सांची का एकदम सिंपल और साधारण लुक लोगों को दीवाना बना रहा है। उनके खूबसूरत देखने के बाद लोगों को नरगिस दत्त की याद आ गई। लोग सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और तारीफ के साथ-साथ उन्हें नरगिस दत्त की टू कॉपी बता रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manoj Tuli (@manoj_tuli)

    नरगिस दत्त की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी नातिन

    नरगिस दत्त की तरह ही उनकी नातिन भी काफी खूबसूरत हैं। उनमें अपनी नानी की झलक है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'नरगिस दत्त की कॉपी'। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'नरगिस जी की कॉपी'। यूजर्स ने भी हार्ट वाले और फायर इमोजी के साथ एक्टर पर खूब प्यार लुटाया। आपको बता दें कि सांची कुमार गौरव और नम्रता दत्त की बेटी हैं और संजय दत्त और प्रिया दत्त की भांजी हैं। दिवंगत सुनील दत्त और नरगिस दत्त उनके नाना-नानी हैं।

    1984 में हुई थी कुमार गौरव और नम्रता दत्त की शादी

    कुमार गौरव और नम्रता दत्त की शादी साल 1984 में हुई थी। दरअसल कुमार गौरव के पिता राजेन्द्र कुमार और सुनील दत्त बहुत ही अच्छे दोस्त थे। ऐसे में सुनील दत्त ने अपनी बेटी नम्रता दत्त की शादी राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से की थी। कुमार गौरव और नम्रता दत्त की दो बेटियां हैं, सिया और सांची। सांची ने एक्टर बिलाल अमरोही से शादी की है, जोकि पेशे से एक एक्टर हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'ओह तेरी' से की थी।