Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के रोल अहमद शाह अब्दाली को लेकर विवादों में 'पानीपत', पूर्व अफ़गान राजनयिक ने की अपील

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 06:17 PM (IST)

    इसको लेकर अफगानी नागरिक और विशिष्ट लोग सोशल मीडिया पर अपील भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि फ़िल्म में अहमद शाह अब्दाली को नकरात्मक रूप से दिखाने से बचना चाहिए।

    संजय दत्त के रोल अहमद शाह अब्दाली को लेकर विवादों में 'पानीपत', पूर्व अफ़गान राजनयिक ने की अपील

    नई दिल्ली, जेएनएन। संजय दत्त और अर्जुन कपूर की फ़िल्म 'पानीपत' विवादों में घिरती नजर आ रही है। फ़िल्म का ट्रेलर आने के बाद से अहमद शाह अब्दाली के किरदार को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस फ़िल्म को लेकर भारत-अफगानिस्तान के संबंधों पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। इसको लेकर अफगानी नागरिक और विशिष्ट लोग सोशल मीडिया पर अपील भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि फ़िल्म में अहमद शाह अब्दाली को नकारात्मक रूप से दिखाने से बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विवाद चर्चा में तब आया, जब अफगनिस्तान के पूर्व राजनयिक ने अहमद शाह अब्दाली के किरदार को लेकर एक ट्वीट किया। पानीपत को लेकर संजय दत्त ने पोस्टर शेयर किया था। इसको रिट्वीट करते हुए पूर्व राजनयिक शाइदा अब्दाली ने कहा, 'प्रिय सजंय दत्त जी, ऐतिहासिक तौर पर भारतीय सिनेमा की इंडो-अफगान संबंध मजूबत करने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि 'पानीपत' फिल्म में हमारे साझा इतिहास के इस महत्वपूर्ण हिस्से को दिखाने में पूरा ध्यान रखा गया होगा।'

    शाइदा के अलावा सोशल मीडिया पर एक्टिव कई अफगानी यूजर्स इस फ़िल्म को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। उनकी भी अपील है कि फ़िल्म अहमद शाह अब्दाली को क्रूर ना दिखाया जाए। चूंकि अहमद शाह अफगान इतिहास के एक बड़े हीरो हैं। उन्हें अफगानिस्तान में अहमद शाह बाबा के नाम से जाना जाता है।

    " यह पहली बार नहीं है, जब हिस्टोरिकल फ़िल्म की रिलीज़ से पहले किरदारों को लेकर सवाल खड़े किए गए हों। इससे पहले भी 'पद्मावत' और 'बाजीराव मास्तानी' में कुछ किरदारों को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। पद्मावत को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि फ़िल्म की रिलीज़ के बाद देश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन भी हुए थे। फ़िल्म का नाम भी बदला गया था।

    बता दें कि 'पानीपत' फ़िल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में अहमद शाह अब्दाली के किरदार में संजय दत्त हैं, तो मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ के किरदार अर्जुन कपूर नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फ़िल्म कृति सनोन, मोहनीश बहल और जीनत अमान भी इस फ़िल्म का हिस्सा हैं।