Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स में संजय दत्त को लंग कैंसर होने की ख़बर वायरल, सोशल मीडिया में फैंस मांग रहे सेहतमंद होने की दुआ

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 11:19 AM (IST)

    Sanjay Dutt ने मंगलवार शाम को काम से शॉर्ट ब्रेक लेने का एलान भी किया था। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक ले रहे हैं।

    Hero Image
    मीडिया रिपोर्ट्स में संजय दत्त को लंग कैंसर होने की ख़बर वायरल, सोशल मीडिया में फैंस मांग रहे सेहतमंद होने की दुआ

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड से एक बेहद शॉकिंग ख़बर आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संजय दत्त को स्टेज 3 लंग कैंसर है, जिसके इलाज के लिए वो अमेरिका जा रहे हैं। यहां हम स्पष्ट कर दें कि संजय दत्त के परिवार की ओर से इस ख़बर की पुष्टि नहीं की गयी है, ना ही कहीं से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है, मगर सोशल मीडिया में यह ख़बर तेज़ी से फैल रही है, जिसके बाद संजय के शुभचिंतक और फॉलोअर्स उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ख़बर की शुरुआत ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के ट्वीट से हुई, जिन्होंने लिखा- संजय दत्त को लंग कैंसर निकला है। आइए, उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना करें। इसके बाद कई वेबसाइट्स ने इस ख़बर को पब्लिश किया।

    यहां ग़ौर करने वाली बात यह है कि संजय ने मंगलवार शाम को काम से शॉर्ट ब्रेक लेने का एलान भी किया था। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया था कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने फैंस से किसी तरह की चिंता या कयासबाज़ी ना करने की भी गुज़ारिश की थी। 

    बता दें कि पिछले वीकेंड पर संजय दत्त सांस की तकलीफ़ की वजह से लीलवती अस्पताल में भर्ती हुए थे। संजय को मेडिकल निरीक्षण में रखा गया था। उन्होंने 8 अगस्त को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि वो कोविड 19 नेगेटिव हैं, एक-दो दिन बाद डिस्चार्ज कर दिये जाएंगे। संजय दत्त सोमवार को ही डिस्चार्ज हुए थे। उधर, ट्विटर पर संजय दत्त को जल्द ठीक होने की दुआएं दी जा रही हैं।

    स्टोरी लिखे जाने तक संजय दत्त के परिवार की ओर से इस ख़बर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। (यह फ़िलहाल डेवलपिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ यह स्टोरी अपडेट की जाएगी)

    यह भी देखें: संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, इलाज के लिए जा रहे हैं अमेरिका