Move to Jagran APP

'संजू' और संजय की बेटियां हुईं ग्रेजुएट, देखें जश्न की तस्वीरें

बॉलीवुड में आम तौर पर एक्टर्स और फ़िल्मकारों के बच्चे इंडस्ट्री में ही संभावनाएं तलाशते हैं, मगर त्रिशाला उन स्टार किड्स में से हैं, जो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रही हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 21 May 2018 04:44 PM (IST)Updated: Mon, 21 May 2018 04:46 PM (IST)
'संजू' और संजय की बेटियां हुईं ग्रेजुएट, देखें जश्न की तस्वीरें
'संजू' और संजय की बेटियां हुईं ग्रेजुएट, देखें जश्न की तस्वीरें

मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म 'संजू' अगले महीने रिलीज़ हो रही है। संजय की ज़िंदगी का ये बेहद ख़ुशनुमादौर चल रहा है और अब उन्हें एक और ख़ुशख़बरी मिली है। संजय की बेटी त्रिशाला दत्त ने मास्टर्स की डिग्री ले ली।

loksabha election banner

त्रिशाला ने इसकी सूचना अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के ज़रिए साझा की है। त्रिशाला ने लिखा है- अब तक की मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि। त्रिशाला ने संकेत दिये हैं कि उन्होंने मास्टर्स कर लिया है। अब डॉक्टोरेट करने जा रही हैं। यहां से 4 साल और जाएंगे। त्रिशाला ने ख़ुद को फ्यूचर सायकॉलोजिस्ट कहकर संबोधित किया है। बॉलीवुड में आम तौर पर एक्टर्स और फ़िल्मकारों के बच्चे इंडस्ट्री में ही संभावनाएं तलाशते हैं, मगर त्रिशाला उन स्टार किड्स में से हैं, जो ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रही हैं। 

my biggest achievement thus far 💙 #masteredthat ✔️ #doctoratenext 👉🏻👩🏻‍⚕️ ———— 🥂 here’s to another 4 years! 🙏🏻🍸📚🧠🤓 #thankyouGod #grateful #proudmoment #yayyyy #futurepsychologist #hofstragrad #classof2018

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

संजय दत्त ने ख़ुद कुछ मौक़ों पर ये संकेत दिये थे कि वो नहीं चाहते उनकी बेटी फ़िल्मों में करियर बनाये। त्रिशाला संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। 1988 में जन्मी त्रिशाला अमेरिका में अपने नाना नानी के साथ रहती हैं। वो वहां हॉफ्सट्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं। 

#beautyandbrains 🧠🤓🎓😜 pre-graduation dinner 💙💛 I️ can’t wait for tomorrow.... aaahhhhh!!! #masters #yayyy

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

इन तस्वीरों में त्रिशाला एक मज़ेदार केक के साथ दिख रही हैं। ये कन्वोकेशन सेरेमनी से पहले की तस्वीर है। आप देख सकते हैं कि एक मोटी सी किताब के ऊपर ब्रेन की आकृति बनी है और डिग्री सर्टिफिकेट रखा है। त्रिशाला ने इसे परफेक्ट कैप्शन, ब्यूटी विद ब्रेन दिया है।

Graduation Cake Details 🎓🎂 (swipe left for more pics) Thank you so much @silkcakes for this fun amazing cake!! 🧠📚🤓 Everyone loved it & I️ felt so special! Thank you to my amazing friends & family for a wonderful surprise and to all of you in advance for your messages & love!

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

इस तस्वीर में त्रिशाला अपनी बैचमेट्स के साथ नज़र आ रही हैं। इसके कैप्शन में त्रिशाला ने लिखा है- सोल फैमिली... ये वो लोग हैं जो आपके चारों ओर होते हैं, मगर रक्त या जाति के बजाए मक़सद और उद्देश्य से जुड़े रहते हैं। इनका प्यार शर्तहीन होता है और ज़रूरत के वक़्त मददगार होते हैं। ये आपके साथ वही मक़सद और लक्ष्य साझा करते हैं। अपनी दोस्तों के नाम भी त्रिशाला ने इसमें लिखे हैं। 

Hofstra University Class Of 2018 - ✨✨ Soul Family...are those that gather around you in your life, not connected by blood or race, but by energy and essence. They bring unconditional love & support at the perfect times, & understand and share the same mission and purpose. For you, Pia, Kathleen, Kyana, Amelia, Whitney, Oksana. I️ am grateful 💕 #hofstrauniversity2018 #graduatingin7days #masters #mft #greatmemories

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

नीचे वाली तस्वीर में बॉलीवुड के दूसरे संजय यानि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर कन्वोकेशन सेरेमनी के दौरान दिख रही हैं। शनाया ने ग्रेजुएशन पूरा किया है और ये तस्वीर उनकी मॉम महीप कपूर ने शेयर की है। महीप इस तस्वीर के साथ लिखती हैं- कल ही तो वो किंडरगार्टन में थी? 

Wasn’t she in kindergarten just yesterday ????? 😱 #ProudMama #GraduationDay 🎓#FutureIsYoursForTheTaking ❤️❤️❤️❤️ #MyLove ❤️

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

इस तस्वीर में शनाया अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिख रही हैं, जिनमें अर्जुन कपूर की बहन अंशुला और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी शामिल हैं। 

#FamJam @ #Graduation ❤️❤️❤️❤️🎓

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.