Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: कैमरे पर रंगे हाथ पकड़े गए शादीशुदा संजय दत्त, पूजा नामक लड़की से कह रहे थे 'लव यू', पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 01:05 PM (IST)

    संजय दत्त के इस वीडियो को फिल्म निर्मात्री एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Video: कैमरे पर रंगे हाथ पकड़े गए शादीशुदा संजय दत्त, पूजा नामक लड़की से कह रहे थे 'लव यू', पढ़ें पूरी खबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो वायरल हो रहा हैंl इसमें वह पूजा नामक लड़की से बात करते नजर आ रहे हैंl खास बात यह है कि वह उस लड़की से मिलने के लिए कह रहे है और अंत में उस लड़की को लव यू कहकर फोन रखते हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच उन्हें इस बात का आभास हो जाता है कि मोबाइल में उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है और वह कैमरा बंद करने के लिए कहते नजर आ रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Munnabhai bhi betaab hai to meet his #DreamGirl! Just 4 days to go! #TeraKoTeri #DreamGirl releases on 13th September. @duttsanjay @ayushmannk @nushratbharucha @shobha9168 @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi #VijayRaaz @oyemanjot @rajbhansali92 @EkThapaTiger @thinkinkstudioindia @akshat_r_saluja @nirmaand @balajimotionpictures @ZeeMusicCompany @ZeeStudiosint #DreamGirl #DreamGirlOn13thSep #13komainteri SANJU SIR ROCKSSSS

    A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

    इस वीडियो को फिल्म निर्मात्री एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैंl जोकि अब वायरल हो रहा हैंl इसके पहले आप किसी नतीजे पर पहुंचे हम आपको बता देना चाहते है कि वह किसी लड़की को डेट नहीं कर रहे हैl बल्कि फिल्म ड्रीम गर्ल का प्रचार कर रहे हैंl पूजा कोई और नहीं फिल्म अभिनेता आयुष्यमान खुराना हैंl जोकि लड़की की आवाज में लड़कों से बात करते हैंl आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा स्टारर ड्रीम गर्ल अपनी रिलीज़ से बस कुछ ही दिन दूर है।

    फिल्म सुर्खियां में है। फिल्म के गाने राधे राधे और मराठी गीत ढगाला लागली कल सभी को पसंद आ रहे है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आयुष्मान खुराना पूजा के रूप में अपने महिला अवतार में सभी का ध्यान खींचा है और अब यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में एकता कपूर ने पूजा के साथ बातचीत में संजय दत्त का एक वीडियो साझा किया हैl

    यह भी पढ़ें:भोजपुरी में पीएम मोदी की बायोपिक बनाना चाहते है रवि किशन, कहा- ‘सुधारी जा रही हैं नेहरु की गलतियां’

    फिल्म में आयुष्मान खुराना की अहम भूमिका है जो 'पूजा' की भूमिका निभा रहे हैं और अपने फोन करने वालों को एक स्त्री की आवाज में बात करते हुए अपने फोन पर सलाह देते हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया हैl जिसे एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह ने प्रोडूस किया है।

    फोटो क्रेडिट - संजय दत्त instagram