Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबत में Sanjay Dutt की फिल्म ‘KGF2’, कोर्ट ने लगाई शूटिंग पर रोक, ये है वजह

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 01:52 PM (IST)

    साउथ के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ 2’ को रिलीज होने में अभी लगभग दो साल हैं लेकिन उससे पहले ही ये फिल्म खबरों में आ गई है। (Photo-Mid day/Sanjay Insta)

    मुसीबत में Sanjay Dutt की फिल्म ‘KGF2’, कोर्ट ने लगाई शूटिंग पर रोक, ये है वजह

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ 2’ को रिलीज होने में अभी लगभग दो साल हैं, लेकिन उससे पहले ही ये फिल्म खबरों में आ गई है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसके बाद ये साफ हो गया कि फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आएंगे। ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त अधीरा का किरदार निभाएंगे। इसका पोस्टर भी संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे फिल्म को रिलीज होने में अभी भले ही दो साल हों, लेकिन इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। खास तौर पोस्टर में संजय दत्त को देखने के बाद। लेकिन इन सब अच्छी खबरों के बीच फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। अंग्रेजी वेबासइट इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट (Judicial Magistrate First Class (JMFC) court) ने फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी है।

    खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस वक्त, कोलर फील्ड में साइनाइड हिल्स पर चल रही थी जिसकी वजह से वहां के लोगों को दिक्कत हो रही थी। लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद कोर्ट ने केजीएफ के मेकर्स को अंतरिम ऑर्डर भेजकर फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you @thenameisYash. Truly happy and excited to be a part of #KGF as #Adheera. See u soon Monster!!! 😊 #Repost @thenameisyash ・・・ Turning 60 hasn't and will not stop this KhalNayak from charming us!! Let your legacy continue @Duttsanjay. HAPPY BIRTHDAY Sir. Welcome to the world of #KGF 😊

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

    श्रीनिवासन नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि केजीएफ की शूटिंग की वजह से यहां का वातावरण प्रभावित हो रहा था जिसके बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अब कोर्ट ने मेकर्स को ऑर्डर दिया है कि वो फिल्म की शूटिंग रोक दें। इसलिए फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। हालांकि इस बार में अभी तक मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस मामले की सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @iamradhikapandit

    A post shared by Yash (@thenameisyash) on