Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sangam se Sansad Tak का ट्रेलर जारी, सांसद संगम लाल गुप्ता की बायोग्राफी में संघर्ष से सफलता की हैं गाथा, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 09:40 PM (IST)

    Sangam se Sansad Tak Trailer ट्रेलर में संगम लाल गुप्ता के बचपन से लेकर अब तक की कहानी को बयां किया गया हैl वहीं ट्रेलर में भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैंl वह दर्शकों से कहते है और मैं भी आ रहा हूं संगम से संसद तकl

    Hero Image
    Sangam se Sansad Tak Trailer: संगम से संसद तक सांसद संगम लाल गुप्ता की जीवनी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sangam se Sansad Tak Trailer: प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता के जीवन पर बनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस ट्रेलर में सांसद संगम लाल गुप्ता के संघर्ष के दिनों को बताया गया हैl इस अवसर पर एक 2 मिनट का ट्रेलर जारी किया गया हैl इस ट्रेलर में संगम लाल गुप्ता के बचपन से लेकर अब तक की कहानी को बयां किया गया हैl वहीं ट्रेलर में भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैंl वह दर्शकों से कहते है, 'और मैं भी आ रहा हूं संगम से संसद तकl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम से संसद तक फिल्म का निर्माण अरुण मिश्रा ने किया है

    संगम से संसद तक फिल्म का निर्माण अरुण मिश्रा ने किया हैl वहीं इसका लेखन, एडिटिंग और निर्देशन पीके सिंह ने किया हैl संगम से संसद तक संगम लाल गुप्ता की कहानी हैl उनका जन्म कटरा मेदनीगंज में हुआ हैl ट्रेलर में उनके बचपन से लेकर बड़े होने की कहानी को दिखाया गया हैl ट्रेलर में प्रतापगढ़ की कहानी भी बताई गई हैl यह देखना भी रोचक है कि सांसद संगम लाल गुप्ता का नाम 'संगम' कैसे पड़ाl दरअसल बचपन में उनकी मां ने मां गंगा पर विश्वास कर बेटे को उन्हें सौंपने की तैयारी कर ली गई थी और मल्लाह ने मां गंगा के आशीर्वाद से उन्हें बचाकर दूसरा जन्म दियाl इसके चलते संगम लाल गुप्ता का नाम संगम पड़ा हैl

    संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ के निवासियों के लिए किए कई काम

    संगम लाल गुप्ता ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखाl होश संभालने के बाद उन्होंने तेल बेचने से लेकर कई काम किएl हालांकि बाद में उन्हें व्यवसाय में सफलता मिली और उन्होंने जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखाl आज वह प्रतापगढ़ से सांसद हैंl उन्होंने प्रतापगढ़वासियों के लिए बहुत काम किया हैl

    बायोपिक के बारे में बात करते हुए संगम लाल गुप्ता हुए भावुक

    अपनी बायोपिक के बारे में बताते हुए संगम लाल गुप्ता ने कहा, 'मेरे जीवन की कहानी यही है कि भले ही आप गरीब पैदा हुए हो लेकिन दुनिया की कोई ताकत आपको गरीब रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकती और मैं मानता हूं कि इसके लिए भले आपको इंसानों, मान्यताओं, परिस्थितियों या भगवान से लड़ना पड़ेl आपकी हार तब तक नहीं होती, जब तक आप इसे खुद न चाहेl' संगम लाल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं और वह पार्टी में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री भी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner