'पता है कितने लोग ऑपरेशन टेबल पर मरते हैं...', बोटोक्स कराने वाली हीरोइनों पर फूटा बॉलीवुड एक्ट्रेस का गुस्सा
बॉलीवुड में हीरोइनों का बोटोक्स कराना अब आम सी बात हो गई है। कई सेलेब्स तो खुलकर कबूलते हैं कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। अब उन अभिनेत्रियों पर एक्ट्रेस संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने रिएक्शन दिया है। संदीपा ने एक एक्ट्रेस पर गुस्सा निकाला है। साथ ही बोटोक्स को नॉर्मलाइज करने पर नाराजगी जाहिर की है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जो खूबसूरती के लिए बोटोक्स का सहारा लेते हैं। कोई नाक की सर्जरी कराते हैं तो कोई लिप फिलर्स। यही नहीं, फिल्मी सितारे खुलकर एक्सेप्ट भी करते हैं कि उन्होंने बोटोक्स कराया है। हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बोटोक्स को नॉर्मलाइज करने वाले सितारों की क्लास लगाई है।
हीरोपंती, प्यार का प्रोफेसर और इसी लाइफ में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं संदीपा धर ने उन लोगों पर गुस्सा निकाला है जो बॉलीवुड में बोटोक्स को नॉर्मलाइज कर रहे हैं। उनका कहना है कि बोटोक्स कराने वाले सेलेब्स ऐसे बात कर रहे हैं जैसे यह कोई बड़ी बात नहीं है। जबकि वे नहीं बता रहे हैं कि यह कितना खतरनाक है।
इंडस्ट्री में सुंदरता के मायने अलग
टेलीचक्कर के साथ बातचीत में संदीपा धर ने कहा, "मुझे लगता है कि उम्र बढ़ना एक समस्या है। मुझे नहीं पता क्यों लेकिन एक महिला के रूप में आपको लगातार यह बताया जाता है कि एक अभिनेत्री की एक शेल्फ लाइफ होती है। साथ ही यह एक ऐसा विजुअल मीडियम है जिसमें आपसे हमेशा एक निश्चित तरीके से दिखने की उम्मीद की जाती है और जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपने चेहरे पर झुर्रियां देखना शुरू कर देते हैं, आप यह देखना शुरू कर देते हैं कि आप कैसे बूढ़े हो रहे हैं, जो वास्तव में एक बहुत ही सुंदर बात है लेकिन किसी तरह से इंडस्ट्री आपको ऐसा महसूस कराती है कि यह एक गलत बात है।"
यह भी पढ़ें- Khushi Kapoor ने खूबसूरत दिखने के लिए करवाई सर्जरी, एक्ट्रेस बोलीं - 'लोग प्लास्टिक शब्द को...'
Photo Credit - Instagram
बोटोक्स को नॉर्मलाइज करने से होती हैं परेशान
संदीपा धर ने कहा कि उन्हें 21 साल की लड़की की तरह दिखने के लिए किसी सर्जरी या फिर इंजेक्शन की जरूरत नहीं है। उन्होंने एक एक्ट्रेस का जिक्र किया जिन्होंने कुछ समय पहले अपने बोटोक्स कराने की बात कबूली थी। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं बहुत परेशान होती हू जब लोग इसे नॉर्मल बनाने की कोशिश करते हैं। हाल ही में मैंने एक अभिनेत्री का इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने कहा था 'हां मैंने तो दो-तीन चीजें करवाई हैं। इसमें क्या बड़ी बात है, मैं इसे स्वीकार करूंगी'। नहीं, यह एक बड़ी बात है। इसे ऐसे मत दिखाइए जैसे कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह एक ऑपरेशन है, यह एक गंभीर बात है जो आप कर रहे हैं।"
Photo Credit - Instagram
बोटोक्स से जाती है लोगों की जान
संदीपा ने कहा कि बोटोक्स या फिर प्लास्टिक सर्जरी कराने से कई लोगों की जान भी चली जाती है। बकौल एक्ट्रेस, "16-17 साल की लड़कियां हैं जो यहां-वहां से पैसे इकट्ठा करती हैं और कहती हैं कि 'मैं अपनी यह चीज बदलना चाहती हूं'। आप जानते हैं कि कितने लोग ऑपरेशन टेबल पर मरते हैं? यह बहुत जोखिम भरा है, आखिरकार यह एक सर्जरी है। आपको तब तक सर्जरी नहीं करवानी चाहिए जब तक कि बात आपकी जिंदगी के लिए न हो। अगर आपकी जान को खतरा है, तो आपको केवल उसी समय सर्जरी करवानी चाहिए।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।