द कश्मीर फाइल्स देखकर इस कश्मीरी पंडित एक्ट्रेस के रोंगटे हुए खड़े, सुनाई अपने परिवार की दर्दभरी आपबीती
Sandeepa Dhar on The Kashmir Files संगीता धार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री का आभार व्यक्त कियाl उन्होंने कहा उन्होंने सच पूरे विश्व को बताया है धन्यवाद विवेक अग्निहोत्री और आपकी पूरी कास्ट ने बहुत अच्छा काम कियाl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sandeepa Dhar on The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैl इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया हैl इस फिल्म को काफी अच्छी रिव्यूज मिल रहे हैंl वहीं कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी हैl अब बॉलीवुड के कलाकार भी खुलकर इस विषय पर अपनी बात रख रहे हैंl वहीं कुछ कलाकारों के अभिनय को भी सराहा जा रहा हैंl
कश्मीरी पंडित व अभिनेत्री संदीपा धार ने फिल्म देखने के बाद एक भावुक नोट लिखा है
अब कश्मीरी पंडित व अभिनेत्री संदीपा धार ने फिल्म देखने के बाद एक भावुक नोट लिखा हैl उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनके परिवार को 1990 में कश्मीरी पंडितों के जेनोसाइड के दौरान घर छोड़ना पड़ाl
View this post on Instagram
संदीपा धार ने अपनी आपबीती इंस्टाग्राम पर शेयर की है
संदीपा धार ने अपनी आपबीती इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने अपने घर की तस्वीरें भी शेयर की हैl उन्होंने लिखा है, 'जिस दिन उन्होंने घोषणा की कि कश्मीरी पंडितों को अपनी महिलाओं को पीछे छोड़कर कश्मीर से जाना होगा, मेरे परिवार ने निर्णय लिया कि हम अपना पैतृक घर छोड़ देंगेl हम एक ट्रक के पीछे छिपे रहेl मेरी कजिन सिस्टर को पीछे वाली सीट के नीचे छुपा गया था और ऐसा रात में किया गया थाl'
'द कश्मीर फाइल्स में एक बार फिर उन बुरे दिनों की याद को ताजा कर दिया है'
संदीपा धार ने आगे लिखा है, 'द कश्मीर फाइल्स में एक बार फिर उन बुरे दिनों की याद को ताजा कर दिया हैl इसके वजह से मैं पूरी तरह से हिली हुई हूंl मेरी दादी मां का निधन हो गया हैl वह हमेशा अपने घर जाना चाहती थीl अपनी जमीन पर, अपने कश्मीर परl यह फिल्म मेरे लिए एक पंच की तरह हैl मेरे परिवार के लिए यह काफी चुनौती भरा रहाl यह कहानी बहुत पहले कहीं जानी चाहिए थीl यह एक कहानी है पर हमें अभी भी न्याय नहीं मिला हैl'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।