Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanam Teri Kasam की सरू उर्फ Mawra Hocane ने गुपचुप किया निकाह, लाहौर फोर्ट से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

    7 फरवरी को सनम तेरी कसम री-रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म की एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। सनम तेरी कसम की सरू को अपना रियल लाइफ लव मिल गया है। एक्ट्रेस ने लाहौर फोर्ट में अमीर अली से शादी कर ली है। उन्होंने वेडिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फैंस उनके लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    मावरा होकेन ने गुपचुप रचाई शादी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2016 में बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम से डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने गुपचुप ब्याह रचा लिया है। उन्होंने 5 फरवरी, 2025 को पाकिस्तानी अभिनेता अमीर गिलानी के साथ निकाह कर लिया। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

    मावरा की तरफ से मिले इस सरप्राइज ने उनके फैंस को चौंकाकर रख दिया है। इसी के साथ मावरा का दिया बेहतरीन हैशटैग था जिसने हमारे ध्यान खींचा। मावरा ने अपने और अमीर के नाम को जोड़कर हैशटैग दिया #मावराअमीरहोगयी। फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अराजकता के बीच में…मैंने तुम्हें पा लिया। बिस्मिल्लाह 5.2.25.’ एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उनकी शादी आज ही हुई है।

    यह भी पढ़ें:  'सनम तेरी कसम' के सीक्वल में दिखेगी म्यूजिकल लव स्टोरी, इस वजह से कट गया Harshavardhan और मावरा का पत्ता!

    मावरा के लुक ने खींचा ध्यान

    मावरा की शादी की फोटोज काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। दोनों लाहौर फोर्ट में पोज करते नजर आए। मावरा ने अपने इस खास दिन पर हल्के आसमानी रंग का लहंगा और चोली पहना है, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं अमीर गिलानी ने डार्क ग्रीन कलर का कुर्ता सलवार और उस पर मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है। अपने लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग वास्कट भी ली हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by MAWRA (@mawrellous)

    इन सीरियलों में साथ कर चुके हैं काम

    साल 2020 में सीरियल ‘सबात’ और उसके बाद साल 2023 में ‘नीम’ नाम के पाकिस्तानी ड्रामा में मावरा और अमीर ने साथ काम किया है। काफी लंबे समय से ये बात मीडिया में थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इन्होंने एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया।

    जैसे ही मावरा ने तस्वीरें शेयर कीं इंडस्ट्री से उनके फैंस न्यूलीवेड कपल को बधाई देने लगे। उनकी बहन उर्वा और उनके जीजा फरहान सईद ने भी उन पर प्यार बरसाया। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम की री-रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। रोमांटिक ड्रामा फिल्म 7 फरवरी को फिर से रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam 2: पर्दे पर लौटेगी 'इंदर' और 'सुरु' की लव स्टोरी, 'सनम तेरी कसम 2' की हुई अनाउंसमेंट