Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sana Saeed Engagement: शाह रुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी ने की सगाई, लोग बोले- चलो अंजलि को राहुल मिल ही गया

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 02:29 PM (IST)

    Sana Saeed Engagement कुछ कुछ होता है में शाह रुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली अंजलि यानी सना सईद ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan on screen daughter kuch kcuh hota hai fame Sana Saeed got engaged

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 1998 में एक फिल्म आई कुछ कुछ होता है। शाह रुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों में घर कर लिया। पर जिसकी क्यूटनेस पर दर्शक फिदा हो गए वो थीं शाह रुख खान और रानी मुखर्जी की बेटी अंजलि। अंजलि की मासूमियत के लोग दीवाने हो गए। अब 24 साल बाद वो अंजलि बड़ी हो गई है और काफी खूबसूरत भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी ने की सगाई

    कुछ कुछ होता है में अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सईद ने फिल्म में तो पापा की दूसरी शादी कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था और अब वो खुद किसी की दुल्हनियां बनने जा रही है। सना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें नजर आ रहा है कि नए साल के मौके पर उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रपोज किया और सना के हां कहने पर सगाई की अंगूठी भी पहना दी। पोस्ट शेयर करते हुए सना ने कोई कैप्शन नहीं लिखा बल्कि रेड हार्ट और रिंग का इमोजी शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sana Saeed (@sanaofficial)

    सना सईद ने की सगाई

    इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सना की फिंगर में ग्रीन कलर की डायमंड की रिंग नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनके ब्वॉयफ्रेंड साबा वॉनर उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर रहे हैं। रिंग एक्सेप्ट करने के बाद दोनों प्यार से हग करते हैं। सना के मंगेतर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि वो अमेरिका में रहते हैं और पेशे से साउंड इंजीनियर हैं।

    फिल्मों से लेकर सीरियल तक में किया काम

    सना ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कमबैक किया था। हालांकि उनका करियर ज्यादा चल नहीं पाया और उन्होंने टीवी सीरियल की तरफ रुख कर लिया। वहां भी वो ज्यादा चल नहीं पाईं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने कुछ कुछ होता है के अलावा हर दिल जो प्यार करेगा और बादल जैसी फिल्मों में काम किया है।  

    ये भी पढ़ें

    Fawad Khan: द लीजेंड पर ऑफ मौला जट्ट की भारत रिलीज पर फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर ऐसा हो जाता तो...

    Bigg Boss 16 Top 5 Contestants Week 13: सबको पछाड़ टॉप पर आया ये कंटेस्टेंट, अंकित के बाद हुआ बड़ा उल्टफेर

    comedy show banner