Sana Khan Pregnant: सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा
Sana Khan-Anas Saiyad शादी के तीन साल बाद सना खान ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह जल्द मां बनने वाली हैं। इस खबर के बाद एक्ट्रेस को ढेरों बधाइयां मिल रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sana Khan-Anas Saiyad: बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ एक्ट्रेस सना खान ने अल्लाह की राह को चुना है। साल 2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एलान किया था। इसके बाद उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया। शादी के तीन साल बाद इस कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी है। एक इंटरव्यू में इस कपल ने खुलासा किया है कि वह जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं।
सना और अनस ने किया ऐलान
दरअसल, सना खान मां बनने वाली हैं। इस कपल ने साउदी के इकरा टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस गुड न्यूज को कंफर्म किया है। सना ने कहा कि वो बहुत एक्साइटेड हैं। वो चाहती हैं कि उनका बच्चा जल्द ही उनके हाथों में हो। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि वह जून में मां बनेंगी।
सना खान ने शेयर की थी तस्वीरें
इससे पहले सना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। इस पोस्ट में एक्ट्रेस पति अनस सैयद के साथ नजर आई थी और कैप्शन में लिखा था- 'अल्हम्दुलिल्लाह बहुत खुश, ये उमरा किसी कारण से हमारे लिए बहुत खास है। इंशाअल्लाह जल्द ही हम इसे सभी के साथ शेयर करेंगे। अल्लाह इसे और आसान बनाए। इस पोस्ट के बाद ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था।
साल 2020 में की थी गुपचुप शादी
सना और अनस ने 20 नवंबर साल 2020 को गुपचुप तरीके से शादी की थी। सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने सबको हैरान कर दिया था। सना के पति अनस एक मौलाना है और गुजरात के सूरत के रहने वाले है। कुछ वक्त पहले सना ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर खुलासा किया था।
कई फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
सना खान के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में एडल्ट फिल्म 'ये है हाई सोसाइटी' से शुरुआत की थी। इसके अलावा सना कई तमिल, तेलूगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि सना खान को पहचान सलमान खान के शो 'बिग बॉस 6' से मिली थी। इस शो में सना खान सेकंड रनरअप बनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।