नई दिल्ली, जेएनएन। Sameera Reddy Struggle For Perfect Figure:  फिल्म इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां काम के लिए एक्टर्स को जबरदस्त संघर्ष करना पड़ता है। एक्ट्रेसेस को लेकर तो यह भी धारणा है कि उनका खूबसूरत और फिट होना बेहद जरूरी है। बॉलीवुड की लगभग सभी हीरोइन्स अपना फीगर बनाए रखने के लिए जिम में समय और पैसा दोनों पानी की तरह बहाती हैं। अब इस कड़ी में एक और एक्ट्रेस ने अपना स्ट्रगल शेयर किया है, जब वो दिन में एक इडली खाकर गुजारा करती थी सिर्फ इस डर से कि कही उनका वजन न बढ़ जाए।

ब्रेस्ट इम्प्लांट की मिली सलाह

बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने का ये स्ट्रगल एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का है। जिन्होंने सोहेल खान के अपोजिट फिल्म मैंने दिल तुझको दिया के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। समीरा ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने की भी सलाह दी गई थी।

फिगर की खातिर खुद को रखा भूखा

समीरा ने इंटरव्यू में बताया कि बॉडी को शेप में रखने के लिए वो खुद को भूखा रखती थीं और दिन में सिर्फ एक इडली खाती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि 10 साल पहले वो एक अजीब समय था, जहां हर कोई पागलों की तरह प्लास्टिक सर्जरी, ब्रेस्ट इम्प्लांट और नोज जॉब करवा रहा था। मुझे हमेशा अपने चेस्ट पर पैड पहनना पड़ता और मुझसे ये भी कहा गया कि मुझे ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की जरूरत है।"

View this post on Instagram

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

सही समय पर लिया सही फैसला

समीरा ने आगे कहा, "कई बार मैं सोचती थी कि क्या मुझे करवाना चाहिए क्योंकि इसे लेकर लोग खुलेआम बात कर रहे थे और एक एक्टर के तौर मैं इसके बारे में सोचने लगी थी, लेकिन मैंने नहीं करवाया और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि आज में इसके साथ बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं होती।"

View this post on Instagram

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

अक्षय- जॉन संग किया काम

समीरा ने बॉलीवुड के साथ-साथ कई साउथ की फिल्मों में भी काम किया। एक्ट्रेस डरना मना है (2003), मुसाफिर (2004), जय चिरंजीवा (2005), टैक्सी नंबर 9211 (2006), अशोक (2006), रेस (2008), वरणम आयराम (2008), दे दना दन (2009), आक्रोश (2010) और तेज (2012) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। समीरा, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन और जॉन अब्राहम तक कई बड़े स्टार संग काम कर चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

Edited By: Vaishali Chandra