Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu किसे कर रहीं डेट? OTT के किंग हैं रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड, 3 सीरीज से मचाई सनसनी

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:08 AM (IST)

    Samantha Ruth Prabhu हाल ही में तिरुपति मंदिर के दर्शन करने गईं। उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा जिसमें वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। एक फ्रेम में उन्हें एक बार फिर देखना उनके अफेयर की खबरों को हवा दे रहा है।

    Hero Image
    रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं सामंथा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी बाजार में सेलिब्रिटीज के अफेयर की अफवाह मिनटों में आग की तरह फैल जाती है। चाहे वे लाख अपने रिलेशनशिप को छुपा लें, उनकी साथ में मौजूदगी और फैंस की पैनी नजर से बच नहीं पाते हैं। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ भी कुछ ऐसा है। पहले स्पोर्ट्स इवेंट, फिर एक पार्टी में और अब साथ में मंदिर जाना... सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग की खबरें लाइमलाइट में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा रुथ प्रभु एक बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। काफी दिनों से उनका नाम जाने-माने निर्देशक राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। एक बार फिर उनकी साथ में मौजूदगी ने उनके अफेयर की अफवाहों को तेज कर दिया है।

    राज के साथ दिखीं सामंथा

    दरअसल, बीते दिन सामंथा रुथ प्रभु तिरुपति मंदिर दर्शन करने गईं। इस दौरान उनके साथ सिटाडेल हनी बनी (Citadel Hunny Bunny) के निर्देशक राज भी दिखाई दिए। क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों मंदिर में साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, साथ में पोज देने या एक फ्रेम में आने से बच रहे हैं। इस दौरान राज ने ब्लू कलर की शर्ट के साथ व्हाइट लुंगी पहन रखी है। वहीं, सामंथा पीच कलर के सलवार सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'किसने खींची...'ब्वॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रही Samantha Ruth Prabhu? वेकेशन की फोटो देख फैंस ने किए सवाल

    सामंथा करेंगी दूसरी शादी?

    सामंथा और राज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ओके तो अफवाहें सच हैं।" एक ने कहा, "दूसरी शादी कन्फर्म हो गई।" एक और ने कहा, "दूसरी शादी भी होने वाली है।" इस तरह लोग दोनों को साथ देखकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल, सामंथा या राज में से किसी ने भी अपने रिश्ते को खारिज या स्वीकार नहीं किया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

    कौन हैं राज निदिमोरु?

    बात करें राज निदिमोरु की तो वह फेमस डायरेक्टर हैं। डीके के साथ मिलकर राज ने कई हिट वेब सीरीज बनाई है। वह मनोज बाजपेयी के साथ फेमस सीरीज द फैमिली मैन, शाहिद कपूर के साथ फर्जी और वरुण धवन-सामंथा के साथ सिटाडेल हनी बनी जैसी वेब सीरीज बना चुके हैं। वह फिल्मों में भी एक्टिव हैं। 

    2021 में चैतन्य से हुई थीं अलग

    37 साल की सामंथा ने साल 2017 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से शादी की थी। मगर उनकी शादी चार साल भी नहीं चल पाई। 2021 में दोनों बुरे नोट पर अलग हो गए। आज चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ अपनी दूसरी शादी में खुश हैं। दोनों ने पिछले साल ही शादी की थी। 

    यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu ने क्यों गवाया करोड़ों का ब्रांड एंडोर्समेंट? अपने ही फैसलों पर एक्ट्रेस ने जताया अफसोस