Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक के बाद भगवान के शरण में पहुंची सामंथा रुथ प्रभु, कहा- चारधाम यात्रा कर मिली मन की शांति

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 23 Oct 2021 01:01 PM (IST)

    तलाक के एलान करने के बाद कुछ दिनों सामंथा अकेली रहीं फिर निकल पड़ी चार धाम की यात्र पर। एक्ट्रेस ने बद्रीनाथ मंदिर के बाहर की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है कि उनकी यात्रा इस जगह आकर खत्म हो गई।

    Hero Image
    Image Source: Samantha Ruth Prabhu Insta Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों खबरों में छाईं हुईं हैं। एक्टर नागा चैतन्या से अलग होने के बाद सामंथा खुद को बिजी रखने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं। तलाक के एलान करने के बाद कुछ दिनों सामंथा अकेली रहीं फिर निकल पड़ी चार धाम की यात्र पर। एक्ट्रेस ने बद्रीनाथ मंदिर के बाहर की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है कि उनकी यात्रा इस जगह आकर खत्म हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद अपनी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वो शिल्पा रेड्डी के साथ चौपर के पास पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी चार धाम यात्रा का अनुभव भी शेयर किया है। सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- शानदार ट्रिप खत्म हुई। चारधाम यात्रा, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ। जब से मैंने महाभारत पढ़ी है तब से मैं हमेशा हिमालय से मोहित रही हूं। पृथ्वी पर इस स्वर्ग, महान रहस्य की जगह, देवताओं के निवास की यात्रा करना एक सपना रहा है। 

    पोस्ट शेयर के बाद सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी भावनाओं का इजहार किया और कहा, 'अब आप जो हैं उसके लिए आभारी रहें, और जो आप कल बनना चाहते हैं उसके लिए लड़ते रहें।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने दो बड़ी फिल्में साइन की हैं। ये एलान खुद सोशल मीडिया पर प्रोडक्शन हाउस द्वारा समांथा के एक पिक्चर को शेयर करते हुए की गई है। मीडिया में चल रही खबरों की माने रिपोर्ट्स की माने सामंथा की फिल्म दो भाषाओं में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म से शांतारुबन ज्ञानशेखरन निर्देशन में अपना डेब्यू करेंगे।इस फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।