Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu: तुम्हार आकर्षण खत्म हो गया है...बीमारी को लेकर सामंथा को ट्रोल करने पर भड़के वरुण धवन

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 04:16 PM (IST)

    Varun Dhawan Slams Tweet Claiming Samantha Lost Her Charm And Glow सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु को उनकी बीमारी को लेकर ट्रोल किया जा रहा जिसे एक्टर वरुण धवन ने आड़े हाथों लिया और ट्रोलर को जमकर फटकार लगाई है।

    Hero Image
    Varun Dhawan Slams Tweet Claiming Samantha Lost Her Charm And Glow, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Varun Dhawan Slams Tweet Claiming Samantha Lost Her Charm And Glow: साउथ सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु ने बीते साल अपनी बीमारी का खुलासा किया था और बताया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से मुखातिब हुईं। यह पहला मौका था जब एक्ट्रेस अपनी बीमारी की जानकारी देने के बाद मीडिया के सामने आईं, लेकिन एक्ट्रेस को ट्रोलिंग झेलनी पड़ गई। सामंथा को लेकर सोशल मीडिया पर सामने आई बयानबाजी पर एक्टर वरुण धवन बुरी तरह भड़के हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने ट्रोलर्स की क्लास भी लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Pathaan Trailer Out: पठान का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, शाह रुख और दीपिका के सामने जॉन बने बड़ी चुनौती

    सामंथा के लुक पर किया कमेंट

    शकुंतला के ट्रेलर लॉन्च पर सामंथा रुथ प्रभु व्हाइट कलर की साड़ी और चश्मा लगाए हुए नजर आईं। इवेंट से एक्ट्रेस की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने उनके लुक्स पर कमेंट कर किया और कहा, "सामंथा के लिए बुरा लग रहा है, उन्होंने अपना चार्म और ग्लो खो दिया है। जब सभी ने सोचा कि वह दृढ़ता से तलाक से उबर गई हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ ऊंचाई छू रही है, मायोसाइटिस ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया, उन्हें फिर से कमजोर बना दिया।”

    यह भी पढ़ें- Pathaan Trailer: वीएफएक्स देख यूजर्स की छूटी हंसी, कहा- लगता है VFX टीम को नहीं मिला अप्रेजल

    वरुण धवन ने लगाई फटकार

    सोशल मीडिया पर सामंथा को लेकर हुए इस बयानबाजी पर अपनी नाराजगी जताते हुए वरुण धवन ने ट्रोलर्स को फटकार लगाई और कहा, "तुम्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता, तुम्हें बस लोगों का ध्यान खींचने से मतलब है, तुम्हारे लिए बुरा महसूस कर रहा हूं बेटा। ग्लो तो इंस्टाग्राम के फिल्टर में भी मिल जाता है। मैं हाल ही में सैम से मिला, यकीन करों वह चमक रही थीं।"

    सामंथा ने लिया आड़े हाथों

    वरुण धवन से पहले सामंथा ने भी खुद को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथों लिया था। ट्विटर पर वायरल पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों तक चलने वाली दवाइयों और इलाज से होकर न गुजरना पड़े जैसे मैं गुजरी हूं...और ये रहा आपके ग्लो के लिए मेरी तरफ से थोड़ा प्यार।"