Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आग से गुजरी हूं...'Naga Chaitanya से अपने तलाक को लेकर क्या बोलीं सामंथा रुथ, शेयर किया मायोसिटिस का दर्द

    साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की लाइफ काफी उथल पुथल वाली रही है। शादी के तीन साल बाद ही पहले नागा चैतन्य के साथ उनका तलाक हुआ। इसके बाद वो मायोसिटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हो गईं। अब हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की। सामंथा ने कहा कि मेरे पास इसके लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 16 Jul 2024 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    तीन साल में टूट गई सामंथा की शादी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ दिनों से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने वायरल इन्फेक्शन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन के इस्तेमाल को लेकर फैंस को सलाह दी थी। इसके बाद उन्हें डॉ. साइरिएफ एबी ने फटकार भी लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने और नागा चैतन्य के तलाक और अपनी बीमारी को लेकर बात की। दरअसल सामंथा को मायोटिस नाम की एक बीमारी है। एले इंडिया को दिए इंटरव्यू में सामंथा ने कहा कि वह अपने किसी भी एक्सपीरियंस को बदलना नहीं चाहती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें मजबूत बना दिया है। अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि पिछले तीन सालों में उन्हें आध्यात्मत से जुड़ने से काफी शांति मिली है।

    सामंथा ने कहा," हम सभी चाहते हैं कि हम अपने जीवन के बारे में कुछ चीजें बदल सकें और मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि क्या मुझे उन चीजों से गुजरने की जरूरत थी। लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर,मेरे पास इसके लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था।"

    यह भी पढ़ें: डॉक्टर के 'अनपढ़' कहने पर Samantha Ruth Prabhu ने दिया जवाब, कहा- 'मुझे जेल में डाल दिया जाना चाहिए...'

    हर चुनौती से निपटना सीखा

    सामंथा ने आगे कहा, "मैं कुछ समय पहले अपने दोस्त के साथ इस पर बात कर रही थी। मैंने हमेशा सोचती थी कि पिछले तीन साल जो मेरे बीते हैं उन्हें होना ही नहीं चाहिए था। लेकिन अब मुझे लगता है कि आपको जीवन में आने वाली हर चुनौती से निपटना होगा और जब आप इससे बाहर निकलते हैं, तब आप जीत चुके होते हैं। सामंथा ने आगे कहा कि मैं खुद को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस करती हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं यहां तक पहुंचने के लिए आग से गुजरी हूं।

    बता दें कि सामंथा को स्क्रीन पर आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'कुशी' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। कई लोगों ने इसके पीछे की वजह नागा चैतन्य से उनका तलाक बताया।

    यह भी पढ़ें: टॉवल लपेटे हुए Samantha Ruth Prabhu ने शेयर की अपनी तस्वीर, फोटो देख भड़के एक्ट्रेस के फैंस