Samantha Ruth Prabhu ने विराट कोहली के 'पुष्पा' गाने पर किए डांस पर दिया रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो
Samantha Ruth Prabhu on Virat Kohli dance समांथा रूथ प्रभु ने विराट कोहली के डांस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैं। समांथा रूथ प्रभु फिल्म एक्ट्रेस हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Samantha Ruth Prabhu on Virat Kohli dance: समांथा रूथ प्रभु ने फिल्म पुष्पा में 'ओ ओ अंटावा गाने पर डांस किया था, जिसे काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा अल्लू अर्जुन की अहम भूमिका थीl समांथा रूठ प्रभु को इस गाने के लिए करोड़ों रुपए दिए गए थेl उन्होंने स्पेशल नंबर किया थाl अब उनके गाने पर क्रिकेटर विराट कोहली भी डांस करते नजर आएl
विराट कोहली समांथा रूथ प्रभु के गाने पर डांस करते नजर आए
दरअसल विराट कोहली ने अपने एक सहयोगी क्रिकेटर की शादी के रिसेप्शन में भाग लिया थाl इसमें उनके अलावा अनुष्का शर्मा भी नजर आईl दोनों रिसेप्शन पर समांथा रूथ प्रभु के गाने पर डांस करते नजर आएl समांथा रूठ प्रभु ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl इसके साथ उन्होंने एक डांसिंग इमोजी भी शेयर की हैl
अनुष्का शर्मा ने डांस सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें शेयर की थी
इसके पहले अनुष्का शर्मा ने इस डांस सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था, 'हमने वेडिंग फंक्शन में बबल में भाग लियाl अब मुझे लगता है मैंने हर त्यौहार और पर्व बबल में मनाना सीख लिया हैl' इस अवसर पर अनुष्का शर्मा ने पिंक कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी थीl इसके अलावा उन्होंने इयररिंग्स भी पहन रखी थीl वहीं विराट कोहली ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहन रखा थाl
View this post on Instagram
समांथा रूथ प्रभु द फैमिली मैन 2 में भी नजर आई थी
समांथा रूथ प्रभु द फैमिली मैन 2 में भी नजर आई थीl इसके लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई थीl समांथा रूथ प्रभु ने हाल ही में अपने पति से तलाक लिया हैl समांथा रूथ प्रभु दक्षिण भारत की फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।