Samantha Ruth Prabhu Myositis: यशोदा फिल्म की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित
Samantha Ruth Prabhu Myositis सामंथा रुथ प्रभु फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने हाल ही में पुष्पा द राइज फिल्म में स्पेशल नंबर किया था। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। वह फैमिली मैन 2 में भी नजर आई थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu Myositis: समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्हें अस्पताल में सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है। वहीं उनके हाथ में ग्लूकोस चढ़ाने की स्ट्रिप लगी हुई नजर आ रही है।
समांथा रुथ प्रभु ने लिखा है, 'मुझे मायोसाइटिस नामक बीमारी हो गई है'
समांथा रुथ प्रभु ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'यशोदा के ट्रेलर को आप लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इसी प्रकार का प्यार और अफेक्शन मैं आप लोगों से चाहती हूं। यह मुझे ताकत देती है। इसी के चलते जीवन मुझे जो भी चुनौतियां देता है, मैं उनसे लड़ पाती हूं। कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस नामक बीमारी हो गई है। मैं आप लोगों से यह बात शेयर करना चाहती थी लेकिन मुझे यह आप लोगों को बताने में थोड़ा समय लगा।'
यह भी पढ़ें: Jerry Lee Lewis Passed Away: 'रॉक एंड रोल' स्टार जेरी ली लेविस का 87 वर्ष की आयु में हुआ निधन, पढ़ें पूरी खबर
समांथा रुथ प्रभु आगे है, 'मैं इससे पूरी तरह से जल्द ठीक हो जाऊंगी'
समांथा रुथ प्रभु आगे कहती है, 'अब मुझे धीरे-धीरे समझ में आने लगा है कि हमेशा हमें डट कर खड़े रहने की जरूरत नहीं होती। कई बार गंभीर परिस्थितियों को स्वीकार कर लेना ही ठीक होता है मैं। अभी भी इससे जूझ रही हूं। डॉक्टरों को लगता है कि मैं इससे पूरी तरह से जल्द ठीक हो जाऊंगी। मेरे जीवन में कई बार अच्छे दिन आए। कई बार बुरे दिन आएं। यह शारीरिक तौर पर भी थे और भावनात्मक तौर पर भी थे। मुझे लगता था कि मैं 1 दिन और नहीं झेल सकती लेकिन फिर वह मोमेंट चला जाता था। अब मुझे लगता है कि मैं धीरे-धीरे जल्द ठीक होने की करीब आ रही हूं। मैं आपसे प्यार करती हूं। यह दिन भी गुजर जाएगा।'
यह भी पढ़ें: Kantara Worldwide Box office Collection: कांतारा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, केजीएफ चैप्टर वन को भी छोड़ा पीछे
समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा का ट्रेलर जारी कर दिया गया है
समांथा रुथ प्रभु जल्द ही में यशोदा फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।