Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu: मेगास्टार चिरंजीवी ने सामंथा के जल्द स्वस्थ होने की कामना, कहा- आप अद्भुत लड़की हैं...

    Samantha Ruth Prabhu सामंथा रुथ प्रभु की मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार उन्हें स्पीडी रिकवरी विश कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस को साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने पोस्ट साझा कर जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu: Megastar Chiranjeevi wished Samantha a speedy recovery.

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस  एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इन दिनों मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। अभिनेत्री ने अपनी इस बीमारी के बारे में शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर जानकारी दी थी। सामंथा के अपनी इस बीमारी के बारे में बताते ही फैंस और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार उन्हें स्पीडी रिकवरी विश कर रहे हैं और उनके जल्द-से-जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर एनटीआर, राम चरण के बाद अब रविवार को साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी ने सामंथा को इस गंभीर बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है।  

    चिरंजीवी ने की प्रार्थना

    चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक्ट्रेस को टैग करते हुए लिखा, प्यारी सामंथा वक्त-वक्त पर हमारे जीवन में चुनौतियां आती हैं, जो शायद हमें अपनी अंदर की शक्तियों की खोज करने में मदद करता है। आप आंतरिक शक्तियों से भरी हुई अद्भुत लड़की हैं। मैं पूरा विश्वास है कि आप इस चुनौती को जल्द ही पार कर लेंगी। मैं ईश्वर से आपके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, मेगा स्टार की इस पोस्ट को देखने के बाद सामंथा ने उत्साहित रूप से उनका धन्यवाद किया है।

    सामंथा ने शनिवार को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल से तस्वीर साझा करते हुए बताया कि कुछ महीने पहले मुझे मायोसाइटिस नाम का एक ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला। मैं इसके ठीक हो जाने के बाद इस बारे में जानकारी साझा करना चाहती थी, लेकिन मुझे इससे उभरने में उम्मीद से थोड़ा ज्यादा वक्त लग रहा है। मैं इससे धीरे-धीरे रिकवरी में महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा मजबूत बनाने की जरूरत नहीं होती। इस जोखिम को स्वीकार करना एक ऐसी चीज है, जिससे मैं अभी भी जूझ रही हूं और डॉक्टरों को पूरी उम्मीद है कि मैं जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी।  

    इन फिल्मों में आएंगी नजर

    बात अगर सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें शाकुंतलम और यशोदा जैसी फिल्म शामिल हैं। उनकी फिल्म शाकुंतलम 4 नवंबर तो यशोदा 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।