Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu की 'शाकुंतलम' ने मेकर्स का किया बड़ा नुकसान, फिल्म फ्लॉप होने पर छलका प्रोड्यूसर का दर्द

    Samantha Ruth Prabhu Film Shaakuntalam Gave Big Jerk To Producer Dil Raju साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की हालिया रिलीज फिल्म शाकुंतलम बुरी तरह फ्लॉप हो गई। जिसका असर सामंथा के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी पड़ा।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 04 May 2023 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu Film Shaakuntalam Gave Big Jerk To Producer Dil Raju, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu Film Shaakuntalam Gave Big Jerk To Producer Dil Raju: सामंथा रुथ प्रभु को वेब सीरीज द फैमिली मैन और पुष्पा: द राइज के आइटम नंबर ऊं अंटावा ने पैन इंडिया स्टार बना दिया। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी तो बढ़ी, लेकिन साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वीकेंड पर सिमटी शाकुंतलम

    कुछ दिनों पहले सामंथा की फिल्म शाकुंतलम रिलीज हुई थी। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया गया। मेकर्स को उम्मीद थी कि शाकुंतलम बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी, लेकिन रिलीज के बस तीन दिनों में फिल्म सिनेमाघरों में सिमट कर रह गई।

    प्रोड्यूसर का बड़ा नुकसान

    अब शाकुंतलम को लेकर हुए नुकसान पर प्रोड्यूसर दिल राजू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। यूट्यूब पर राजेश मन्ना को दिए इंटरव्यू में दिल राजू ने बतौर प्रोड्यूसर अपने अनुभव पर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक 50 से अधिक फिल्मों को बना चुका हूं। इनमें से केवल चार या पांच फिल्में थीं, जो अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई। हाल ही में रिलीज हुई शकुंतलम मेरे 25 साल के करियर में एक बड़े झटके की तरह आई।”

    फिल्म हुई फ्लॉप

    शाकुंतलम के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "अगर कुछ काम नहीं करता है तो मैं एक्सेप्ट करता हूं। मैंने फिल्म में विश्वास किया और सोचा कि अगर दर्शक इसे पसंद करेंगे तो इसे सेलिब्रेट करेंगे। जब ऐसा नहीं हुआ, तो मेरा फैसला गलत साबित हो गया और फिल्म फ्लॉप हो गई।”

    शाकुंतलम ने कमाए इतने करोड़

    सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतल को गुणशेखर ने डायरेक्ट किया। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में महज 10 करोड़ का घरेलू बिजनेस किया और सिमट गई, जबकि फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ था। शाकुंतलम इतने बजट में बनी सबसे कम ओपनिंग करने वाली तेलुगु फिल्म साबित हुई। शकुंतलम में सामंथा ने मेनका और विश्वामित्र की बेटी शकुंतला की भूमिका निभाई है।