Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu: ट्रोलिंग के बीच सामंथा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, चार्म देख बड़ी फैंस की धड़कनें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 06:11 PM (IST)

    Amid trolling Samantha Ruth Prabhu shares stunning photos सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु अपनी ट्रोलिंग को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को उनकी बीमारी की वजह से ट्रोल किया गया। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

    Hero Image
    Amid trollig Samantha Ruth Prabhu shares stunning photos, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amid trollig Samantha Ruth Prabhu shares stunning photos: साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लगातार खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म शकुंतला का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंची, जिसके बाद से वह सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब सामंथा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका कातिलाना अंदाज देख फैंस की धड़कनें बढ़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी में सामंथा ने ढहाया कहर

    सामंथा रुथ प्रभु की बीमारी की बात सामने आने के बाद यह पहला मौका था जब वह पब्लिक में नजर आईं। इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कहा कि वह अपना चार्म खो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो देख उन्हें ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी। तस्वीरों में सामंथा व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिस पर बारीक एम्ब्रायडरी की गई है। मेकअप को लाइट रखते हुए सामंथा ने अपने लुक को सिंपल रखा और बालों को सॉफ्ट कर्ल किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

    विश्वास के साथ आगे बढ़े

    पोस्ट को शेयर करते हुए सामंथा ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। मार्टिन लूथर किंग जूनियर का कोट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "विश्वास के साथ पहला कदम उठाओ। आपको सारी सीढ़ियां देखने की जरूरत नहीं है, बस पहला कदम बढ़ाओ।"

    View this post on Instagram

    A post shared by SRIDEVI MOVIES (@sridevimovies)

    सामंथा की बीमारी पर किया कमेंट

    सामंथा रुथ प्रभु ने बीते साल अपनी बीमारी का खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी महीनों से अपनी ट्रीटमेंट करवा रही थी। अब ठीक होने के बाद वह धीरे-धीरे अपने काम पर लौट रही हैं। सोमवार को वह लंबे समय बाद शकुंतला के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आईं और उन्हें ट्रोलिंग झलनी पड़ गई। ट्विटर पर सामंथा की तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा, "सामंथा के लिए बुरा लग रहा है, उन्होंने अपना चार्म और ग्लो खो दिया है। जब सभी ने सोचा कि वह दृढ़ता से तलाक से उबर गई हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ ऊंचाई छू रही है, मायोसाइटिस ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया, उन्हें फिर से कमजोर बना दिया।”

    सामंथा ने दिया करारा जवाब

    खुद ट्रोल किए जाने पर सामंथा भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने ट्रोलर को फटकार लगाते हुए कहा, "मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों तक चलने वाली दवाइयों और इलाज से होकर न गुजरना पड़े जैसे मैं गुजरी हूं...और ये रहा आपके ग्लो के लिए मेरी तरफ से थोड़ा प्यार।"