Meghna Gulzar Birthday: मेघना गुलजार के जन्मदिन पर 'सैम बहादुर' ने शेयर किया अनदेखा वीडियो, यूं लुटाया प्यार
Meghna Gulzar Birthday सैम बहादुर स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने मेघना गुलजार को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। विक्की ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मेघना संग डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सैम बहादुर की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Meghna Gulzar Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) आज यानी 13 दिसंबर को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर मेघना को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।
इसी बीच सैम बहादुर स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
यह भी पढ़ें- Sam Bahadur Day 12 Box Office: कछुए की चाल से चली 'सैम बहादुर', 12वें दिन की महज इतनी कमाई
विक्की और मेघना का डांस
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर मेघना गुलजार संग उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। विक्की ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेघना संग डांस करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सैम बहादुर की शूटिंग के दौरान का बताया जा रहा है, क्योंकि विक्की सैम बहादुर अवतार में नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में लिखा, मेहनती इंसान मेघना, आपके साथ जन्मदिन पर एक छोटा सा डांस है। काश मैं इसे आज आपके साथ कर पाता। हर दिन सेट पर मैं सबसे मेहनती व्यक्ति बनने की कोशिश करता हूं और हर दिन आप मुझे और बाकी सभी को हरा देंगी। फिर भी कोशिश करता रहूंगा। जन्मदिन मुबारक हो स्वीटी।
मेघना की फिल्में
मेघना लेखक-कवि गुलजा और पूर्व अभिनेत्री राखी की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्रीलांसिंग लेखक के तौर पर की थी। वहीं साल 2002 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'फिल्हाल' का निर्देशन किया था। वहीं साल 2007 में उनकी दूसरी फिल्म 'जस्ट मैरिड' रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के JNU विजिट ने 'छपाक' के बिजनेस पर डाला था असर, मेघना गुलजार ने एक्ट्रेस को लेकर कही ये बात
इसके बाद तलवार राजी, छपाक और सैम बहादुर जैसी फिल्मों को पर्दे पर उतारा है। फिल्म 'राजी' को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया था। तो वहीं, मेघना को Best Director से सम्मानित भी किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।