Salman Khan ने फिल्मों में आने से पहले टाइगर श्रॉफ की मां के साथ किया था काम, वीडियो में अभिनेता को पहचानना हुआ मुश्किल, क्या आपने देखा
सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन आपको पता है सलमान हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने के पहले क्या करते थे। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है उनके इंडस्ट्री में डेब्यू से पहला का बताया जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दंबग स्टार सलमान खान ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने सफर के 34 साल पूरे किए हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों से अपने चाहने वालों का मनोरंजन किया है और शानदार बॉक्स ऑफिस से पूरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग धक जमाई हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले एक कोल्ड ड्रिंक के एड में किया था। जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं, समलान ने हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू करने से पहले एक कोल्ड ड्रिंक एंड में टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ के साथ काम किया है। जो साल 1983 में शूट किया गया था।
यहां देखें वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस विज्ञापन वीडियो को शेयर किया है। इस एड वीडियो में सलमान खान और आयशा श्रॉफ के साथ मॉडल आरती सुरेंद्र नाथ और कैलाश सुरेंद्र के साथ वोट पर और समंदर किनारे चिल करते हुए देखा जा सकता है। इस थ्रोबैक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, जब लाइफ सरल और मजेदार थी, ये सुनकर खुशी हुई थी कि ये फिर से वापस आ रहा है। देखों और अनुमान लगाओं कि कौन-कौन है।
आयशा श्रॉफ द्वारा शेयर इस अनमोल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में वो अपनी पूजा हेगडे के साथ इस फिल्म के लद्दाख में शूट कर लौटे हैं। इस फिल्म में उनके साउथ के सुपरस्टार वेकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, राघव जुयाल, शहनाज गिल और जस्सी गिल में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म वो एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं तो उनके अपोजिट एक्ट्रेस कटरीना कैफ आईएसआई एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली हैं। टाइगर 3 में सलमान के साथ इमरान हाशमी शानदार फाइट सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।