Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान के इस करीबी का निधन, पूरे परिवार संग प्रार्थना सभा में पहुंचे, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2019 07:45 AM (IST)

    Salman Khan सलमान ख़ान पिता सलीम ख़ान मां सलमा ख़ान से लेकर अरबाज़ ख़ान और सोहैल ख़ान समेत यूलिया वंतुर और इन तस्वीरों से समझा जा सकता है कि वो ख़ान परिवार के लिए कितने स्पेशल रहे होंगे।

    सलमान ख़ान के इस करीबी का निधन, पूरे परिवार संग प्रार्थना सभा में पहुंचे, देखें तस्वीरें

    मुंबई। रविवार को सलमान ख़ान Salman Khan और उनका पूरा परिवार काफी ग़मगीन नज़र आया। दरअसल, ये सभी दिवंगत विभाष छाया Vibhash Chhaya की आत्मा की शान्ति के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान ख़ान से लेकर उनके पिता सलीम ख़ान समेत पूरा परिवार मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 1 मार्च को ख़ान परिवार के एक करीबी मित्र और सलाहकार विभाष छाया का निधन हो गया था। ख़बरों की माने तो विभाष सलमान ख़ान के फाइनेंशियल एडवाइजर थे। विभाष के पिता सलीम ख़ान के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे और अब उन दोनों की दूसरी पीढ़ी के बीच भी अच्छे रिश्ते थे। बहरहाल, इस मौके पर पूरा परिवार छाया परिवार के साथ खड़ा नज़र आया। सलीम ख़ान, उनकी पत्नी सलमा ख़ान, तीनों बेटे सलमान, अरबाज़ और सोहैल ही नहीं इस मौके पर यूलिया वंतुर से लेकर परिवार के कुछ करीबी दोस्त भी नज़र आये। सलमान मृतक के परिजनों को हौसला देते हुए कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए। उनके साथ उनका बॉडीगार्ड शेरा भी नज़र आ रहा है। 

    यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की प्री-वेडिंग जश्न में आलिया से लेकर ख़ुशी कपूर का जलवा, देखें तस्वीरें

    सलीम ख़ान भी इस दौरान बेहद इमोशनल नज़र आ रहे थे, जो आप इस तस्वीर में भी महसूस कर सकते हैं। 

    पिता के अलावा सलमान की मां सलमा ख़ान और बहन अलवीरा भी छाया परिवार के इस दुखद घड़ी में शामिल होने के लिए पहुंची। 

    सोहैल ख़ान भी इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए।  सोहैल कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए। 

    अरबाज़ ख़ान भी अपनी ख़ास दोस्त जॉर्जिया के साथ इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए। 

    इस दौरान यूलिया वंतुर समेत कुछ और लोगों की मौजूदगी भी ख़ास रही। 

    पूरा परिवार विभाष छाया के परिजनों के साथ खड़ा नज़र आया। इन तस्वीरों से समझा जा सकता है कि दिवंगत विभाष, ख़ान परिवार के लिए कितने स्पेशल रहे होंगे।