Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े परदे पर सलमान खान बनेंगे पिता, ऐसी होगी उनकी नई फिल्म

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jun 2018 08:58 AM (IST)

    इस फिल्म को तब ‘डांसिंग डैड’ का टेनटेटिव टायटल दिया गया था और कहानी के मुताबिक सलमान को एक बड़ी बेटी के पिता की भूमिका निभानी है।

    Hero Image
    बड़े परदे पर सलमान खान बनेंगे पिता, ऐसी होगी उनकी नई फिल्म

    मुंबई। आपको याद हो कि सलमान खान जब अपनी फिल्म ट्यूबलाईट शुरू कर रहे थे उससे पहली ही कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूज़ा के साथ डांस बेस्ड फिल्म बनाने का वादा किया था। लेकिन उस फिल्म को छोड़ कर सलमान ने रेस 3 बना दी पर ये दबंग अब भी उस बात पर कायम है कि एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया तो... ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि सलमान खान रेमो के साथ उस डांस बेस्ड फिल्म में काम करेंगे। कुछ समय पहले ये कहा जा रहा था कि ये फिल्म बंद हो गई है या शायद रेमो अब इसे वरुण धवन के साथ बनायेंगे लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने कहा है कि वो इस फिल्म में जरुर काम करेंगे। फिल्म उन्होंने छोड़ी नहीं थी बल्कि आगे बढ़ा दी थी। इसके पीछे के सबसे बड़ा कारण था कि इस डांस वाली फिल्म के लिए तैयारी करते वक्त सलमान को चोट लग गई थी इसलिए उन्होंने उस समय रेमो से इस फिल्म पर काम रोकने को कहा था लेकिन रेमो का कमिटमेंट पूरा करने के लिए रमेश तौरानी से बात कर उन्हें रेस 3 का डायरेक्टर बनवा दिया। बता दें कि उस समय डांस करते वक्त सलमान के कंधे में चोट लग गई थी और उन्होंने तब तुरंत इस फिल्म को रोकने का फैसला किया। इस फिल्म को तब ‘डांसिंग डैड’ का टेनटेटिव टायटल दिया गया था और कहानी के मुताबिक सलमान को एक बड़ी बेटी के पिता की भूमिका निभानी है। वैसे ये फिल्म कब शुरू होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन सलमान खान के मुताबिक जब तक उनके पहले के कमिटमेंट पूरे नहीं हो जाते वो इस फिल्म पर काम नहीं करेंगे।

    सलमान को प्रभुदेवा की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग करनी है और इस साल के अंत तक वो अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत की भी शूटिंग शुरू कर देंगे, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी हैं। यही नहीं साल 2019 के अंत में रिलीज़ होने वाली किक 2 के लिए भी सलमान ने साजिद नदियाडवाला को डेट दे दी है। माना जा रहा है कि सलमान खान अगले साल के मिडिल में इस फिल्म का काम शुरू कर सकते हैं लेकिन उससे पहले वो जमकर डांस ट्रेनिंग लेंगे। 

    यह भी पढ़ें: लैला मजनूं Teaser: हुस्न फिर हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को...