Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKBKKJ की रिलीज से पहले सलमान खान को लगा झटका, शाह रुख के पैरों तले से भी खिसकी जमीन, ट्विटर पर हुआ बड़ा बदलाव

    Salman khan and Shah Rukh khan Twitter account ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सेलेब्स को बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार की सुबह शाह रुख खान और सलमान खान के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं थी।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 21 Apr 2023 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    salman khan to shah rukh khan elon musk removes verified blue ticks from stars twitter accounts

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान को फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज से पहले ही एक बड़ा झटका मिला। सलमान खान ही क्या शह रुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को भी जोर का झटका जोर से ही लगा है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा भी क्या हो गया? तो चलिए आपकी बेचैनी को और ज्यादा ना बढ़ाते हुए हम बता देते हैं कि एलन मस्क की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को ज्यादातर अकाउंट से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक

    फिल्मी हस्तियां, जिनके पैरों तले जमीन खिसकी है उनमें शाह रुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम शामिल है। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट पर अभी भी ब्लू टिक नजर आ रहा है, वो हैं कंगना रनोट, सोनम कपूर। एक मजेदार बता बताए कि शाह रुख खान के फैन क्लब के पास अभी भी ब्लू टिक है।

    चुकाने होंगे इतने रुपए

    जिन अन्य हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए गए उनमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा और अनिल कपूर शामिल हैं। आपको बता दें ट्विटर ने व्यक्तिगत ट्विटर उपयोगकर्ता जिनके पास ब्लू टिक वेरिफाइड हैं, वे ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं। जिसकी लागत वेब के माध्यम से प्रति माह 8 अमरीकी डालर और आईओएस और एंड्रॉयड पर इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11 अमरीकी डालर प्रति माह है।

    राम चरण और अल्लू अर्जुन भी लिस्ट में शामिल

    इसके आलावा आरआरआर फेम राम चरण और अल्लू अर्जुन का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है, पर जूनियर एनटीआर और महेश बाबू का ब्लू टिक सलामत है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां किम कार्दशियन, जस्टिन बीबर, जॉन स्टीवर्ट और बेन स्टिलर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने अपना ब्लू टिक भी खो दिया था।

    ब्लू टिक हटाए जाने के बाद, अभिनेता बेन स्टिलर ने मजाक में कहा: 'कोई नीला चेक नहीं, फिर भी मैं पहले जैसा महसूस करता हूं।' जबकि डेली शो के पूर्व होस्ट जॉन स्टीवर्ट ने ट्वीट किया: 'इतना दुखी...क्या मैं...अभी भी मैं हूं?'