Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खानदान में कौन है सबसे विचित्र सदस्य, दबंग जवाब आया है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 02:56 PM (IST)

    वह हर दिन बात करते हैं लेकिन हाल चाल जानने से ज्यादा कुछ नहीं होता। जबकि सामने बैठने पर दोनों में खूब बातें होती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सलमान खानदान में कौन है सबसे विचित्र सदस्य, दबंग जवाब आया है

    अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 12 की होस्टिंग करते नज़र आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही जब सलमान खान से शो को लेकर बातचीत हुई थी तो उन्होंने बताया था कि वह हर बार शो करने के लिए राजी हो जाते हैं क्योंकि उनको शो का कांसेप्ट काफी भाता है। बिग बॉस 12 में विचित्र जोड़ी का कांसेप्ट रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब जागरण डॉट कॉम ने इस बारे में सलमान खान से जानने की कोशिश की कि उन्हें अपने परिवार में सबसे विचित्र इंसान कौन लगता है। इस पर सलमान ने जवाब में हंसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उनके परिवार का हर सदस्य ही अपने आप में विचित्र है। जी हां, उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका पूरा खानदान ही विचित्र है और हर किसी की अपनी एक खास पर्सनालिटी है। सलमान ने आगे कहा कि उनके घर में उनके पापा सलीम खान की ही चलती है। वह जो कह देते हैं। वहीं होता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वह घर से कहीं बाहर आउटडोर शूट्स में जाते हैं। वहां से सलीम खान से वह हर दिन बात करते हैं लेकिन हाल चाल जानने से ज्यादा कुछ नहीं होता। जबकि सामने बैठने पर दोनों में खूब बातें होती है।

    सलमान खान को अब फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर की महत्वाकांक्षी फिल्म भारत के अगले  शूटिंग शेड्यूल के लिए अबू धाबी जाना है  l सलमान खान और कटरीना कैफ इस फिल्म में लीड रोल में हैंl इस बारे पर सोशल मीडिया में अली अब्बास जफर ने इसकी घोषणा की l

    गौरतलब है कि फिल्म भारत, कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर की आधिकारिक रीमेक है l शूटिंग के बारे में बताते हुए अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर लिखा,’अबू धाबी के लिए तैयार है, भारत का अगला पड़ाव हैl’ इसके पहले हाल ही में इस फिल्म का शेड्यूल माल्टा में पूरा कर लिया गया था, जहां से कई तस्वीरें बहुत वायरल हुई थीं भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की पांच अलग-अलग लुक्स है जिसमें उनकी जीवन यात्रा 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की दर्शाया गया है l सलमान खान की इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली थी लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर पिक्चर से अपना नाम पीछे खींच लिया l

    यह भी पढ़ें: Video: ठग्स रचेंगे इतिहास, तमिल-तेलुगु में बोले आमिर और अमिताभ