Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांजे अयान के म्यूजिक वीडियो में छाया Salman Khan का 'फीवर', फैंस बोले- 'भाई का स्वैग है हाई'

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 03:35 PM (IST)

    भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) के भांजे अयान अग्निहोत्री (Ayaan Agnihotri) ने म्यूजिक वीडियो से ग्लैमर वर्ल्ड में डेब्यू किया है। दिलचस्प बात ये है कि अयान के डेब्यू म्यूजिक वीडियो में सल्लू मियां भी नजर आ रहे हैं। जैसे वीडियो आउट हुआ है लोग भाईजान का स्वैग देख लट्टू हो गये हैं।

    Hero Image
    भांजे के म्यूजिक वीडियो में छाये सलमान खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) ने पिछले साल अपनी भांजी और अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को बॉलीवुड में 'फर्रे' से लॉन्च किया था। फिल्म में अलिजेह की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलिजेह अग्निहोत्री के बाद सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री (Ayaan Agnihotri) ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मन बना लिया है। उन्होंने म्यूजिक वीडियो से शुरुआत की है। हाल ही में, 26 साल के अयान का पहला म्यूजिक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके मामा सल्लू मियां भी स्वैग दिखाते हुए नजर आये।

    अयान का म्यूजिक वीडियो आउट

    सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री, पायल देव के पार्टी फीवर (Party Fever) में नजर आये हैं। इसे पायल ने ही कंपोज किया है। यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियो आउट हो गया है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पार्टी फीवर का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, "पार्टी फीवर आउट हो गया है। म्यूजिक वीडियो देखना मत भूलना।"

    यह भी पढ़ें- पूरी फिल्म में नकली बाल लगाए हुए थे सलमान खान, इसी मूवी से निकला तौलिये वाला आइकॉनिक डांस स्टेप

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    सलमान खान के स्वैग से खुश फैंस 

    अयान अग्निहोत्री के म्यूजिक वीडियो में सलमान खान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आये। उनके स्वैग ने म्यूजिक वीडियो में चार-चांद लगा दिया। उन्हें देख फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। मनीषा रानी और मनारा चोपड़ा ने फायर इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है।

    वहीं एक यूजर ने कहा, "बॉलीवुड का चार्मिंग स्टार।" एक ने सल्लू मियां को डैशिंग बताया। एक ने कहा, "भाई का स्वैग है हाई।" एक फैन ने उन्हें बॉलीवुड का किंग बुलाया है। इस तरह लोग म्यूजिक वीडियो में भाईजान की एंट्री से गदगद हैं।

    सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

    बी-टाउन के 'टाइगर' सलमान खान जल्द ही सिकंदर (Sikandar) बनकर बड़े पर्दे पर धांसू एक्शन दिखाएंगे। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही फिल्म में सल्लू मियां के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ जोड़ी जमेगी। सल्लू मियां के पास शाह रुख खान के साथ फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' भी है।

    यह भी पढ़ें- किसी रिसॉर्ट से कम नहीं होता Salman Khan की फिल्मों का सेट, डेजी शाह ने बताया- कैसा होता है माहौल