Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan को सांप डसने की घटना के बारे में 'विस्तार' से बताया सलीम खान ने, कही ये बात

    Salman Khan Snake Bite updates सलमान खान को सांप ने उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर डस लिया थाl इसके बाद सभी लोग सकते में आ गएl उन्हें नजदीकी मेडिकल अस्पताल में ले जाया गयाl हालांकि बाद में यह खबर आई कि सलमान खान सुरक्षित हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 27 Dec 2021 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan Snake Bite updates: सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया कि सांप जहरीला नहीं थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Salman Khan Snake Bite updates: सलमान खान को पनवेल स्थित फार्महाउस पर सांप ने काट लिया हैl अब उनके पिता सलीम खान ने इस बारे में विस्तार से बताया हैl सलमान खान को इसके पहले एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया हैl सलमान खान को कोई खतरा नहीं हैl सलमान खान को सांप ने उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर काटा हैl इसके बाद सभी लोग सकते में आ गएl हालांकि बाद में यह खबर आई कि सलमान खान सुरक्षित हैl उन्हें नजदीकी मेडिकल अस्पताल में ले जाया गयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम खान ने यह भी बताया कि सलमान खान अब कर रहे हैं आराम

    सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस बारे में बात की हैl उन्होंने कहा, 'जब यह हुआ तब सभी लोग चिंतित थे लेकिन अब सभी लोग ठीक हैंl सभी को पता चला है कि सांप जहरीला नहीं थाl' सलीम खान ने यह भी बताया कि सलमान खान अब आराम कर रहे हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    सलमान को सांप डसने के बाद नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया

    सलीम खान ने कहा, 'जब हमें यह खबर मिली तब हम सब चिंताग्रस्त हो गए थेl सलमान को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया और एक इंजेक्शन दिलाया गया, हालांकि बाद में यह पता चला कि सांप जहरीला नहीं हैl अब वह फार्महाउस पर वापस आ गए हैं और सोने चले गए हैंl हमने बात की है और वह ठीक है, चिंता करने की कोई बात नहीं लेकिन हम लोग डर गए थेl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    सलमान खान का 27 दिसंबर को है जन्मदिन

    सलीम खान ने यह भी कहा कि उनके स्टाफ को भी कई बार सांप और बिच्छू काट चुके हैं, हालांकि उनमें ज्यादा जहर नहीं होता। सलीम खान के पिता ने यह भी कहा कि सांप जहरीला नहीं होने के कारण उसे जंगल में ले जाकर कर छोड़ दिया गयाl सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन हैl वह अपना जन्मदिन पनवेल में ही मनाएंगे।