Salman Khan: एक बार फिर शर्टलेस हुए सलमान खान, 57 की उम्र में एक्टर का ये लुक देख हैरत में पड़े फैंस
Salman Khan सलमान खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 25 वर्षों से भी अधिक समय से एक्टिंग कर रहे हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर एक डिसिप्लिन रूटीन फॉलो करने के लिए जाने जाते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उनकी बॉडी और मसल्स यूथ के बीच ऐसी फेमस है कि ज्यादातर युवा उनके जैसे लुक के लिए जिम में जी तोड़ मेहनत करने में लगे रहते हैं। सलमान खान खुद भी अपनी डाइट और फिटनेस को लेकर काफी स्ट्रिक्ट रहते हैं। वह नियमित रूप से जिम करते हैं। इसके अलावा एक्टर साइकलिंग और स्विमिंग का भी शौक रखते हैं, जो कि उनकी फिटनेस का एक अन्य जरिया है।
स्विमिंग पूल से सलमान खान ने शेयर की फोटो
सलमान खान ने कई बार सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट से जुड़े कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। फैंस ने फिटनेस को लेकर उनके डिसिप्लिन की कई बार तारीफ भी की है। हाल ही में सलमान खान ने स्विमिंग पूल से खुद की एक फोटो शेयर की। लेकिन इस फोटो में एक ट्विस्ट है। तस्वीर में 'दबंग' एक्टर ने अपना चेहना नहीं, बल्कि पीठ दिखाई है। इसका कैप्शन भी मजेदार है।
सलमान ने कहा, 'बैक टू लाइफ बैक टू रियलिटी'
सलमान खान ने पूल से अपनी जो फोटो शेयर की है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'बैक टू लाइफ बैक टू रियलिटी।' भाईजान के नाम से चर्चित एक्टर की इस फोटो को उनके लाखों फैंस ने पसंद किया है। अब्दु रोजिक, जय भाटिया सहित कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने भी उनकी फिजिक की तारीफ की है।
'हमारे पास सलमान खान है'
एक फैन ने कमेंट किया, 'इनका बैक पोज आपके पसंदीदा चेहरों से ज्यादा फेमस हैं।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'हॉलीवुड के पास अर्नाल्ड है, ड्वेन है, स्टैलॉन है...हमारे पास सलमान खान है।'
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। धीमी रफ्तार से आगे बढ़ने वाली इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8-10 दिनों में 100 करोड़ का बिजनेस किया। इस मूवी की रिलीज से पहले सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वर्कआउट से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।