Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3: 'टाइगर 3' में Sholay के जय-वीरू बने सलमान खान और Shah Rukh Khan, दोहराया ये एपिक सीन?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 11:28 AM (IST)

    Shah Rukh Khan In Tiger 3 सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म टाइगर 3 की चर्चा इस समय हर तरफ चल रही है। इस मूवी में शाह रुख खान कैमियो रोल में नजर आए हैं। शाह रुख खान और सलमान खान की जोड़ी ने टाइगर 3 में एक ऐसा सीन फिल्माया है जिसे देखकर यकीनन फैंस को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शानदार फिल्म शोले की याद आ जाएगी।

    Hero Image
    टाइगर 3 में शोले के इस सीन की झलक (Photo Credit-Tiger 3)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan-Shah Rukh Khan Tiger 3: मौजूदा समय में सलमान खान की पॉपुलर फिल्म 'टाइगर 3' इस समय में सुर्खियों में बनी हुई है। खास बात ये है कि इस में बॉलीवुड के 'पठान' यानी शाह रुख खान कैमियो रोल में नजर आए हैं। सलमान और शाह रुख की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए हमेशा से किसी खास ट्रीट से कम नहीं रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन 'टाइगर 3' में इन दोनों कलाकार ने हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्म में से एक 'शोले' के स्पेशल सीन को दोहराया दिया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

    'टाइगर 3' में सलमान और शाह रुख ने दिलाई 'शोले' की याद

    बीते रविवार यानी दिवाली के मौके पर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अगर अब तक आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो हम आपको इससे जुड़ी एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं। सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाह रुख खान का कैमियो रोल लगभग 25 मिनट तक दिखाया गया है।

    इस दौरान फिल्म एक सीन में शाह रुख खान और सलमान खान एक साइड कार बुलेट बाइक पर नजर आते हैं। इस सीन में सलमान शाह रुख से फिल्म 'शोले' का जिक्र करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं सलमान और शाह रुख को इस तरह से बाइक पर देखकर फैंस के जहन में साल 1975 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'शोले' की याद तरोताजा हो गई है।

    'शोले' में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जय-वीरू जोड़ी ने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने में इसी तरह की बाइक पर धूम मचाई। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि 'टाइगर 3' में शोले के इस एपिक सीन को दोहराने की कोशिश की गई है। शाह रुख खान और सलमान खान को इस बाइक पर देखकर सिनेमाघरों में मौजूद फैंस ने जमकर सीटियां बजाईं।

    पठान के कैमियो ने लूटी महफिल

    जिस तरह से इस साल आई शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान ने अपने कैमियो से रंग जमा दिया। ठीक उसी तरह 'टाइगर 3' में शाह रुख खान ने 'टाइगर 3' में अपना दमखम दिखाया है। इस मूवी में शाह रुख के कैमियो रोल की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसके अलावा फैंस 'टाइगर 3' में शाह रुख खान की एंट्री को फिल्म का सबसे बेहतरीन सीन भी करार दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Tiger 3 Box: 'टाइगर 3' से Salman Khan ने रचा इतिहास, इन 17 फिल्मों से छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा