Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman khan अब केआरके पर करवाना चाहते हैं ये कार्रवाई, इस वजह से कोर्ट से की अपील

    सलमान खान ने मुंबई की एक अदालत में खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले केआरके (कमाल आर खान) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने पर कार्रवाई करने की अपील की है। अभिनेता का कहना है कि कोर्ट से वादा करने के बावजूद केआरके उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान और केआरके , Instagram: beingsalmankhan/kamaalrkhan

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान ने मुंबई की एक अदालत में खुद को फिल्म क्रिटिक मानने वाले केआरके (कमाल आर खान) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने पर कार्रवाई करने की अपील की है। अभिनेता का कहना है कि कोर्ट से वादा करने के बावजूद केआरके उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जोकि यह पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल केआरके ने बीते दिनों सलमान खान की फिल्म राधे: द मोस्ट वांटेड भाई का रिव्यू करते हुए उनके खिलाफ ट्विटर पर बयानबाजी की थी। इसके बाद दबंग खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया और लीगल नोटिस भी भेजा था। जिसके बाद केआरके ने सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी करने और उनकी फिल्मों को रिव्यू न करने की बात को कबूल था।

    हालांकि केआरके अपने इस वादे से कुछ ही घंटों में मुकर गए और सलमान खान के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बयानबाजी करने लगे। जिसके बाद अब सलमान खान ने अपने वकील प्रदीप गांधी के जरिए केआरके के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की अपील की है। प्रदीप गांधी ने सोमवार को एडिशनल सेशन जज सीवी मराठे से कहा कि आश्वासन के बावजूद केआरके लगातार सलमान खान के खिलाफ अपमानजक ट्वीट करते रहे हैं। प्रदीप गांधी ने कहा है कि यह कोर्ट की अवमानना है।

    उन्होंने यह बात सलमान खान की ओर से दायर केआरके के खिलाफ मानहानि मामले की सुनावई करते हुए कही है। वहीं केआरके के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में कहा है कि उनके मुवक्किल सुनवाई की अगली तारीख तक सलमान खान के खिलाफ कोई और अपमानजक पोस्ट या टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सलमान खान के वकील ने केआरके के खिलाफ आवमानना की कार्रवाई की मांग करते हुए कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया गया। वहीं कोर्ट ने दलीलें सुनीं और केस की अगली सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा कि तब तक केआरके के वकील मनोज गडकरी का पहले वाला बयान जारी रहेगा।

    आपको बता दें कि सलमान खान ने मुंबई की सिविल कोर्ट में बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर-यू-ट्यूबर केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। केआरके का कहना है कि सलमान ने उन पर इसलिए मुकदमा किया है, क्योंकि उन्होंने राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को अपने रिव्यू में ख़राब बताया था। हालांकि सलमान के वकीलों ने केआरके इस दावे का खंडन किया और कहा कि उनके अपमानजनक वीडियोज की वजह से केस किया गया है।