'आपका कैरेक्टर खराब हो जाता... ' Salman Khan को है किस बात का पछतावा? रात के 12 बजे किया ऐसा पोस्ट
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच अभिनेता ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिसमें अभिनेताओं ने गलतियों और बीते कल के बारे में बात की है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) 59 साल की उम्र में भी बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। सिकंदर के बाद अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच अभिनेता ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
यूं तो सलमान खान सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब भी कोई पोस्ट करते हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। हाल ही में अभिनेता ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही है।
किस बात से पछताए सलमान?
सलमान खान ने बीती रात को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर में अभिनेता Being Human की टी-शर्ट पहनकर पोज दे रहे हैं। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया है, "वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है। वर्तमान एक तोहफा है, सही काम करो, बार-बार गलतियां करना आदत बन जाती है और फिर आपका कैरेक्टर खराब हो जाता है। किसी को दोष मत दो, कोई भी तुम्हें ऐसा कुछ नहीं करवा सकता जो तुम नहीं करना चाहते। मेरे पिताजी ने अभी-अभी मुझसे यही कहा है, यह बिल्कुल सच है। काश मैंने यह पहले सुना होता, लेकिन अभी देर नहीं हुई है।"
यह भी पढ़ें- दामाद मानता था और तू सड़क पर लाना चाहता... Salman Khan के बंगला खरीदने के ऑफर से झल्ला गए थे Rajesh Khanna
सलमान खान का पोस्ट देखकर लोग उनकी बात से सहमति जता रहे हैं। एक ने कहा, "आपका कैप्शन बहुत अच्छा है और यह सच है।" कई लोगों ने कैप्शन लिखकर हार्ट इमोजी बनाई। एक ने कहा, "सुपर भाईजान।"
सलमान खान की अपकमिंग मूवी
सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर थी जो उनकी पहले की फिल्मों की तरह ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन उनकी आगामी फिल्मों से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं। वह अपूर्व लखिया की वॉर एक्शन ड्रामा बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) में कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर भी जारी हो चुका है। वहीं, अभिनेता के पास अभी किक 2, गंगा राम और टाइगर वर्सेज पठान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।