Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर ने 'डिजाइनर लहंगा' पर किया डांस, वीडियो देख फैंस ने कहा, 'अट्रैक्टिव एंड सो हॉट'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 02:47 PM (IST)

    Lulia Vantur Designer Lehenga dance video सलमान खान के शो बिग बॉस में भी यूलिया वंतूर अपने कई प्रोजेक्ट का प्रमोशन कर चुकी हैl इस गाने को हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया हैl यह हिमेश रेशमिया के साथ यूलिया वंतूर का दूसरा गाना है।

    Hero Image
    Lulia Vantur Designer Lehenga dance video: यूलिया वंतूर ने हाल ही में अपना नया गाना रिलीज किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Lulia Vantur Designer Lehenga dance video: सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का हाल ही में 'डिजाइनर लहंगा' गाना रिलीज हुआ हैl इस गाने का प्रमोशन सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर किया थाl अब यूलिया वंतूर ने इस गाने पर एक रील बनाकर फैंस से अपील की है कि वह एक डांस वीडियो बनाकर इस गाने का वीडियो उन्हें शेयर करें अगर उन्हें गाना पसंद आया तो वह भी उसका प्रचार करेंगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूलिया वंतूर का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है

    यूलिया वंतूर का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 3 घंटे में 12 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 90 कमेंट किए जा चुके हैंl कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी कमेंट की हैl वहीं कई लोगों ने आउटस्टैंडिंग, ब्यूटीफुल, अमेजिंग, नाइस, अट्रैक्टिव एंड सो हॉट जैसे कमेंट किए हैंl

    सलमान खान और यूलिया वंतूर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है

    गौरतलब है कि इस वीडियो में यूलिया वंतूर का अपने हालिया रिलीज गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने वीडियो में डिजाइनर चोली और लहंगा पहन रखा हैl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैl सलमान खान और यूलिया वंतूर ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैl हालांकि दोनों को कई अवसर पर साथ देखा गया हैl इतना ही नहीं, सलमान खान और यूलिया वंतूर के अफेयर की खबरें अक्सर आती रहती हैंl

    यूलिया वंतूर ने गाने पर की रील बनाने की अपील

    यूलिया वंतूर ने गाने को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'डिजाइनर लहंगा गाने पर आइए मिलकर डांस करते हैं अगर आप शादी कर रहे हैं तो आपको यह स्टेप फॉलो करना चाहिएl डांस करना हमेशा अच्छा लगता हैl आप रील बनाइए और मुझे टैग करिएl मैं उन्हें देखकर जो अच्छा होगा, उसे रीपोस्ट करूंगी।' यूलिया वंतूर को अभी तक मनचाही सफलता नहीं मिली हैl