Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब महंगी कार छोड़ साइकिल की सवारी पर निकले सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 09 Dec 2017 08:51 AM (IST)

    सलमान की आने वाली फ़िल्म 'Tiger Zinda Hai' की कहानी एक आतंकी संगठन द्वारा 25 भारतीय नर्सों के बंधक बनाए जाने पर आधारित है।

    जब महंगी कार छोड़ साइकिल की सवारी पर निकले सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    मुंबई। सलमान ख़ान इन-दिनों जम कर अपनी आने वाली फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' का प्रमोशन कर रहे हैं। अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म इसी महीने की 22 तारीख़ को रिलीज़ हो रही है। इस बीच गुरुवार देर शाम सलमान का एक नया अवतार देखने को मिला। सलमान अपनी महंगी एसयूवी कारों का मोह छोड़ कर साइकिल की सवारी करते देखे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा कहा जाता है कि सलमान ख़ान अंप्रेडक्टेबल हैं। वह कब क्या करके आपको चौंका दें इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते? रोज़ की रूटीन लाइफ़ में भी वह कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। सलमान ऑन स्पॉट हैरान करने में माहिर हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने इस बार भी किया है। 

    यह भी पढ़ें: 'टाइगर ज़िंदा है' की रिलीज़ में 14 दिन बाक़ी, मिलिए फ़िल्म के विलेन से जो हीरो से कम नहीं

    आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में सलमान साइकिल चलाते हुए कितने कूल नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी कई बार सलमान साइकिल या फिर ऑटो का सफ़र करते देखे गए हैं।

    सलमान ख़ान अपने बदलते मूड के लिए भी जाने जाते हैं। जब जो मूड हो जाए वही करते हैं। 'ट्यूबलाइट' जब रिलीज़ हुई थी उस समय भी सलमान ख़ान यूं ही साइकिल की सवारी करते नज़र आये थे। वैसे आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में सलमान के चेहरे पर स्माइल के बजाय एक अलग तरह का सीरियसनेस नज़र आ रहा है!

    यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की शादी, परिजनों के साथ मुंबई एयरपोर्ट से इटली के लिए रवाना

    सलमान की आने वाली फ़िल्म 'Tiger Zinda Hai' की कहानी एक आतंकी संगठन द्वारा 25 भारतीय नर्सों के बंधक बनाए जाने पर आधारित है। 'टाइगर ज़िंदा है', में सलमान के साथ कटरीना कैफ़ भी होंगी!