Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर की ठण्ड में गरमाहट की रेस, सिकुड़ गईं जैकलिन, खुल गए सुल्तान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 10:10 AM (IST)

    मौसम का असर तो रेस यूनिट में सब पर है लेकिन सुल्तान सलमान को लगता है इससे फ़र्क नहीं पड़ता l

    कश्मीर की ठण्ड में गरमाहट की रेस, सिकुड़ गईं जैकलिन, खुल गए सुल्तान

    मुंबई। काला हिरण शिकार मामले में जेल से जमानत मिलने के बाद सलमान खान को विदेश जानी की अनुमति नहीं दी गई थी जिस कारण उन्हें अपनी आने वाली फिल्म का शेड्यूल चेंज करना पड़ा था और इसके चलते सलमान खान इन दिनों कश्मीर की ख़ूबसूरत वादियों में पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही रेस 3 का कुछ काम सलमान के केस की वजह से बाकी रह गया था जिसे कश्मीर में पूरा किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिसमें से एक तस्वीर बड़ी ही प्यारी है। वादियों के सर्द मौसम में जैकलिन फर्नांडिस का बुरा हाल हो गया है l वो रजाई-कम्बल ओढ़ कर, गर्म काफ़ी के ग्लास से ख़ुद को मौसम की मार से बचा रही हैं लेकिन सलमान खान सिर्फ़ एक बनियान में दिख रहे हैंl वैसे तो फिल्म में उनका बहुत सारा एक्शन है लेकिन दोनों यहां गाने की शूटिंग करने आये हैं l  

    फिल्म की शूटिंग सोनमर्ग में की जा रही है। यहां पर फिल्म का एक गाना फिल्माया जाएगा। जब अदालत ने विदेश जाने पर रोक लगाई थी तब इस गाने की शूटिंग साऊथ अफ्रीका में होने वाली थी लेकिन बाद में ख़बर आई कि उसे लेह-लद्दाख में शिफ्ट किया जा रहा है। कश्मीर के बाद गाने के एक हिस्सा लद्दाख में भी शूट होगा।

    सलमान करीब तीन साल बाद कश्मीर लौटे हैं। उन्होंने यहां तब कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग की थी। ये शूटिंग भी वहीं की गई, जहां बजरंगी भाईजान की शूटिंग हुई थी l

    सलमान ने सोनमर्ग जाने से पहले जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से उनके आवास पर करीब एक घंटे मुलाकात की। बताते हैं कि इस दौरान फिल्म व पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर बात हुई l सलमान के साथ फिल्म रेस 3 के निर्माता रमेश तौरानी भी मौजूद थे l

    शूटिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी शूटिंग वाली जगह पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने को कहा गया है। ये भी दावा किया गया है कि शूटिंग के लिए पर्यटन और वन्यजीव विभाग से सारी परमिशन ले ली गई है।

    अभी हाल ही में सोनमर्ग में शूट कर आई मनमर्ज़ियां के मेकर को कानूनी नोटिस भेजा गया है। एक पीआईएल दर्ज़ कर कहा गया कि फिल्मवालों ने सुरक्षित क्षेत्र में बिना अनुमति के शूटिंग की। फिल्म रेस, अब्बास मस्तान की रेस सीरीज़ का तीसरा भाग है। इसमें सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल और डेज़ी शाह भी हैं। फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ होगी।

    यह भी पढ़ें: 'संजू' का Teaser आया, बोले तो..एकदम बाप है, रणबीर का परफार्मेंस...50 तोला