सलमान खान ने की बॉबी देओल की तारीफ, 'लव हॉस्टल' में परफॉर्मेंस को लेकर जताई खुशी
हाल ही में एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज लव हॉस्टल (Love Hostel) रिलीज हुई है। लव हॉस्टल में बॉबी देओल द्वारा निभाया गया खलनायक का अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनको सराहना मिल रही है। अब उन्हें सलमान खान ने भी एप्रिशिएट किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'लव हॉस्टल (Love Hostel)' रिलीज हुई है। जिसमें एक्टर कोल्ड ब्लडेड मर्डर्र के किरदार में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल का यह तीसरा ओटीटी प्रोजेक्ट है। लव हॉस्टल में बॉबी देओल द्वारा निभाया गया खलनायक का अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनको काफी सराहना मिल रही है। अब उन्हें सलमान खान ने भी एप्रिशिएट किया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर बॉबी के लिए एक पोस्ट साझा किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।।
सलमान खान ने सोमवार को 'लव हॉस्टल' से बॉबी देओल की एक तस्वीर साझा की और उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, "लव हॉस्टल में बॉबी देओल आपके प्रदर्शन के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं ... हमेशा शुभकामनाएं और आशा है कि आप बेहतर और बेहतर करते रहेंगे।"
View this post on Instagram
आपको बता दें कि बॉबी देओल साल 2018 में आई फिल्म 'रेस 3' में सलमान खान के साथ नजर आए थे। जिसने बॉबी देओल के करियर को एक बार फिर से ट्रैक पर लाने में मद्द की थी।
बॉबी देओल के अलावा,'लव हॉस्टल' में सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है। यह फिल्म वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। लव हॉस्टल का निर्माण शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' द्वारा किया गया है।
'लव हॉस्टल' में बॉबी देओल ने एक घातक हत्यारे विजय सिंह डागर की भूमिका निभाई है, जिसे विक्रांत मैसी के किरदार अहमद और सान्या मल्होत्रा के किरदार ज्योति को मारने के लिए भेजा गया है, क्योकि दोनों ने अंतर-धार्मिक विवाह कर लिया है।
वक्र फ्रेंट का बात करें तो बॉबी देओल जल्द ही 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगे। जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और कृति सनोन भी हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'अपने 2' में भी दिखाई देंगे, जो इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।